Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Praveen Dabas की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, एक्टर की हालत नाजुक, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Praveen Dabas Car Accident: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस खबर से आते ही फैंस में भी खलबली मच गई और हर कोई एक्टर के लिए दुआ कर रहा है।

Praveen Dabas
Praveen Dabas Car Accident: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का एक्सीडेंट हो गया है। आज सुबह प्रवीण डबास के साथ बेहद बुरा हादसा हुआ और इस एक्सीडेंट में प्रवीण डबास बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जैसे ही प्रवीण डबास के एक्सीडेंट की खबर आई, तो फैंस भी चिंता में आ गए और सभी एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं।

बेहद नाजुक है एक्टर की हालत

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि प्रवीण डबास की हालत बहुत नाजुक है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान प्रवीण खुद ही कार चला रहे थे। हालांकि एक्टर के साथ ये हादसा कब और कहां हुआ, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही खबर है कि इस वक्त अस्पताल में एक्टर की वाइफ उनके साथ हैं। साथ ही अभी तक होली क्रॉस अस्पताल ने कोई भी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है।

मूव नहीं कर पा रहे प्रवीण

इतना ही नहीं बल्कि एक न्यूज पोर्टल को प्रवीण डबास की वाइफ प्रीति झिंगियानी ने एक्टर के बारे में लेटेस्ट जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सीडेंट से मैं और पूरी फैमिली शॉक्ड हैं। समझ नहीं आ रहा है कि अचानक ये क्या हो गया। एक्टर की लेटेस्ट मेडिकल अपडेट की मानें तो प्रवीण को सीरियस कंसशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है। हालांकि एक्टर को कहीं और चोट तो नहीं, इसके लिए डॉक्टर जांच कर रहे हैं और सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट भी हो रहे हैं, लेकिन प्रवीण अभी मूव नहीं कर रहे हैं।

प्रवीण का फिल्मी करियर

गौरतलब है कि एक्टर के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही हर कोई हैरान रह गया और सभी ने एक्टर के लिए दुआ करना शुरू किया। प्रवीण डबास के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने मैंने गांधी को नहीं मारा, कुछ मीठा हो जाए,रागिनी MMS 2, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, दिल्लगी, इंदु सरकार जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। हाल ही में उनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 'शर्मा जी की बेटी' रिलीज हुई है। यह भी पढ़ें- Anupamaa को नर्क में ले जाएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट, क्या अपने प्यार को बचा पाएगा अनुज?


Topics:

---विज्ञापन---