Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं Rahul Raj Singh? जिन्होंने Kamya Panjabi को किया चैलेंज, Pratyusha Banerjee की मौत से जुड़ा है मामला

Rahul Raj Singh: प्रत्युषा बनर्जी की मौत के मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने काम्या पंजाबी को खुली चुनौती दी है। एक्टर ने अगली कोर्ट की तारीख तक उनके खिलाफ सबूत पेश करने के लिए कहा है।

राहुल राज सिंह ने काम्या पंजाबी को दी चुनौती। (Photo Credit- Instagram)
Rahul Raj Singh: टीवी की 'बालिका वधू' यानी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत ने एंटेरटिनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनकी आत्महत्या के बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की जिंदगी भी तबाह हो गई। राहुल पेशे से एक्टर हैं, जो कई फिल्मों और शोज का हिस्सा रहे हैं। राहुल को 'माता की चौकी' से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी और वो प्रत्युषा के साथ शो 'पावर कपल' में भी नजर आए थे। हालांकि, जब प्रत्युषा इस दुनिया को छोड़कर गईं, तो उनके निधन का कारण राहुल राज सिंह को ही ठहराया गया। प्रत्युषा बनर्जी के परिवार और उनकी बहन जैसी दोस्त काम्या पंजाबी ने राहुल पर संगीन आरोप लगाए थे।

प्रत्युषा की मौत के बाद राहुल राज सिंह ने काम्या को किया चैलेंज

आज प्रत्युषा की मौत के 9 साल बाद भी राहुल राज सिंह कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। अब इस मामले पर राहुल राज सिंह ने एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को खुला चैलेंज किया है। राहुल ने पहले काम्या पंजाबी और प्रोडूसर नीरू शाह पर 1 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया था। दरअसल, ये केस एक शार्ट फिल्म 'हम कुछ कह ना सके' के कारण किया गया था, जो प्रत्युषा की जिंदगी और संघर्षों पर आधारित थी। वहीं, अब राहुल राज सिंह ने अब काम्या पंजाबी और प्रोडूसर नीरू शाह पर सवाल उठाए हैं।

काम्या पंजाबी 3 महीने से नहीं आईं कोर्ट

एक्टर का दावा है कि ये दोनों पिछले 3 महीने से कोर्ट की सुनवाई में शामिल नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि वो 8 साल से लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। एक हादसे के बाद पूरी दुनिया उनके खिलाफ हो गई है, जबकि किसी के भी पास कोई भी सबूत नहीं है। राहुल राज सिंह का कहना है कि ये सब इसलिए शुरू हुआ क्योंकि काम्या पंजाबी ने 2 मिनट के फेम के लिए प्रत्युषा की आत्महत्या को मर्डर बना दिया। इसके कारण उनकी जिंदगी तबाह हो गई। वो 8 साल से इस केस से लड़ रहे हैं और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘मैं जिंदा हूं’, हार्ट अटैक के बाद Aasif Khan ने शेयर की नई पोस्ट; किताब के जरिए बाहर आया Panchayat एक्टर का दर्द

सबूत पेश करने को लेकर किया चैलेंज

राहुल ने बताया है कि काम्या 3 महीने से कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं, जबकि वो हर डेट पर कोर्ट में मौजूद होते हैं, क्योंकि उन्हें किसी बात का डर नहीं है। काम्या कोई भी सबूत पेश नहीं कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने अब काम्या और नीरू को चैलेंज किया है कि अगली डेट पर वो कोर्ट में उनके खिलाफ सबूत पेश करके दिखाएं। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई को होनी है।


Topics:

---विज्ञापन---