---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बेटे प्रतीक की शादी में Raj Babbar को बुलावा क्यों नहीं? सौतेले भाई ने बताई वजह

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding: राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने ही पिता को शादी में नहीं बुलाया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 14, 2025 11:56
Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding
Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding: बॉलीवुड के अभिनेता प्रतीक बब्बर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। प्रतीक बब्बर अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं। एक्टर अब अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। वो जल्द ही अपनी साथी प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं। लेकिन प्रतीक ने अपने परिवार को इस खुशी के मौके पर शामिल ना करने का फैसला किया है। उनके पिता राज बब्बर, उनके भाई आर्य बब्बर और करीबी परिवार के सदस्य इस शादी में शरीक नहीं होंगे। ये वाकई काफी हैरान कर देने वाली खबर है।

प्रतीक ने पिता को शादी में नहीं बुलाया 

ये स्थिति कई महीनों से चल रहे पारिवारिक मतभेदों का नतीजा है। प्रतीक और उनके परिवार के बीच पिछले छह महीनों से रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं। उनके भाई आर्य बब्बर ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है और कहा है कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया। आर्य ने इस बारे में कहा, ‘ये हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफ देने वाला है। हमने कई बार कोशिश की, लेकिन शायद हम सफल नहीं हो पाए।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

आर्य ने भाई प्रतीक को दी बधाई

आर्य ने अपने परिवार की भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने प्रतीक को अपने प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए एक खास तरीका अपनाया है। आर्य ने अपने यूट्यूब चैनल ‘बब्बर साब’ पर एक स्टैंड-अप वीडियो अपलोड किया है, जिसका नाम था ‘बब्बर तो शादी करते रहते हैं?’। इस वीडियो के जरिए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतीक को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही ये भी कहा कि परिवार हमेशा एक रहेगा, चाहे कुछ भी हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arya Babbar (@aaryababbar222)

कब होगी प्रतीक-प्रिया की शादी?

प्रतीक और प्रिया की शादी एक पारंपरिक समारोह के रूप में होगी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ये प्रतीक की दूसरी शादी है। इससे पहले प्रतीक ने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। अब प्रतीक और प्रिया एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत देने जा रहे हैं।

इन दोनों की शादी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि प्रतीक और प्रिया ने पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट किया है। 28 अगस्त 2024 को इस जोड़े ने अपने रिश्ते के चार साल पूरे किए थे और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। अब, इस शादी के बाद प्रतीक और प्रिया के नए जीवन की शुरुआत होने वाली है।

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, आखिरी मूमेंट में कैंसल करना पड़ा कॉन्सर्ट, अब कैसी है हालत?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 14, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें