रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर (Adipurush Official Trailer)
टॉलीवुड स्टार प्रभास, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और कृति सेन स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पिछले काफी वक्त से चर्चा में है। दरअसल लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स को लेकर मेकर्स को जमकर ट्रोल किया था जिसके बाद इसकी रिलीज डेट को बदलकर इस फिल्म पर दुबारा काम किया गया। दरअसल मेकर्स ने पहले आदि पुरुष का टीजर लॉन्च किया था जिसे सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल किया गया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में काफी बदलाव करने का फैसला लिया था।
माता सीता के किरदार में कृति सेनन
अब आखिरकार फिल्म का ऑफीशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि इसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं। ताजा ट्रेलर में फैंस प्रभास को राम और कृति सेनन को माता सीता के अवतार में देखकर काफी खुश हैं।
16 जून को होगी रिलीज
16 जून को रिलीज होने वाली फिल्म का 2 बजे के आस-पास ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सबकी एक्टिंग दमदार दिखाई दे रही है। जहां प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं कृति सेनन मां सीता के किरदार में हैं। प्रभास और कृति सेनन की केमेस्ट्री ट्रेलर में दिल जीतने का काम कर रही है। राम के किरदार में प्रभास छा गए हैं, माता सीता बनी कृति का सौम्य रूप हर किसी का मन मोह रहा है।
700 करोड़ के बजट में हुई तैयार
बता दें कि सैफ अली खान इसमें रावण के किरदार को प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। ट्रेलर काफी जबरदस्त दिखाई दे रहा है। सूत्रों को अनुसार इस फिल्म का बजट 600 से 700 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है। इस तरह से ये फिल्म 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है। काफी इंतजार के बाद आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।