TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

प्रभास का मेगा प्रोजेक्ट Spirit की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Spirit Release Date: प्रभास की फिल्म Spirit की रिलीज डेट फाइनट हो गई है. यह फिल्म 2027 ने बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है.

प्रभास स्पिरिट रिलीज डेट

Spirit Release Date Announced: एक्टर प्रभास की फिल्म Spirit की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. 5 मार्च, 2027 में यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. टी सीरिज के मुखिया भूषण कुमार निर्माता हैं. वहीं, संदीप रेड्डी वांगा इसके निर्देशन है. अगले साल यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी.

यह भी पढ़ें: बर्थडे केक पर ‘सिद्धार्थ’ नहीं बल्कि लिखा ये नाम, कियारा आडवाणी ने शेयर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन की खूबसूरत तस्वीरें

---विज्ञापन---

इस फिल्म के किरदार

फिल्म Spirit में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर कैसी लगेगी, यह अगले साल 2027 को ही पता चलेगा. फिलहार इसके निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के बारे में कुछ हिंट्स दिए हैं जैसे कि यह फिल्म दर्शकों को इंटेन्स और दमदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस करा सकती है.

---विज्ञापन---

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में

निर्देशख संदीप रेड्डी वांगा ने इससे पहले एनिमल, कबीर सिंह जैसी विवादित फिल्में की हैं. इस दौरान उनके कई इंटरव्यूज भी सामने आए, जिसमें वे कंट्रोवर्सी के भी शिकार हुए. आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि रेड्डी Spirit फिल्म में किस तरह से अपने किरदारों को दिखाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ की संपत्ति पर जंग जारी; सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने होंगे संजय कपूर से तलाक के पेपर

क्या थी कंट्रोवर्सी?

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल और कबीर सिंह, दोनों में हिस्सा का प्रयोग करते हुए दिखाया गया है. पार्टनर पर हाथ उठाने से लेकर, जूते चाटने तक की चीजों को स्क्रीन पर दिखाने से एक वर्ग के लोग इसके खिलाफ हो गए. तो वहीं दूसरे वर्ग का कहना था कि यही समाज की सच्चाई है. हालांकि, फिल्म ने काफी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. Spirit फिल्म में आने वाले किरदारों को देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें: ये जगह है शाहिद कपूर का Peace Place, अपने घर से ज्यादा यहां मिलता है सुकून


Topics:

---विज्ञापन---