Popular TV Actor: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो बिना काम के परेशान हैं. ना सिर्फ फिल्म बल्कि टीवी इंडस्ट्री के भी स्टार्स काम की तंगी का सामना कर रहे हैं. आज हम आपको टीवी के उस हीरो के बारे में बता रहे हैं, जो एक समय पर बेहद पॉपुलर हुआ करते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
किस टीवी स्टार को नहीं मिल रहा काम?
दरअसल, हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर टीवी एक्टर करण पटेल हैं. जी हां, करण पटेल को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग का रुख किया. पहले करण ने साइड रोल करने शुरू किए और धीरे-धीरे एक्टिंग में पैर जमाने लगे.
---विज्ञापन---
लोगों के दिलों में बनाई जगह
करण ने भले ही पहले छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन इनको करके उन्होंने खुद को निखार लिया और वो एक शानदार अभिनेता बनकर दुनिया के सामने आए. करण ने सबसे पहले 'कसौटी जिंदगी की' में काम किया. इसके बाद वो 'कसम से' शो में नजर आए. धीरे-धीरे करण ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और वो खूब पॉपुलर हो गए.
---विज्ञापन---
करण के कमबैक का इंतजार
अब लंबे समय से करण छोटे पर्दे से दूर हैं, ऐसे में करण के फैंस और उनके चाहने वाले उनके हिट कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी करण के पास काम नहीं है और उन्हें भी काम ना मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि करण कब टीवी पर वापसी करते हैं. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि करण को काम नहीं मिल रहा है या फिर वो अपनी मर्जी से अभी काम से दूर हैं? इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है और ना ही न्यूज24 इसकी पुष्टि करता है.
यह भी पढ़ें- ‘हद पार कर…’, रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका की वजह से पैपराजी पर भड़के Hardik Pandya