TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

15 साल की उम्र में गई मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट की जान, कार्डियक अरेस्ट ने छीनी Umer Shah की सांसें

Umer Shah Passes Away: मशहूर पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट उमर शाह का निधन हो गया है. उमर के निधन की जानकारी उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

Umer Shah का निधन. image credit- instagram

Umer Shah Passes Away: मशहूर पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट उमर शाह का निधन हो गया है. महज 15 साल की उम्र में उमर शाह ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट से उमर शाह की जान चली गई. वहीं, अगर परिवार और मेडिकल रिपोर्ट की मानें तोउमर को उल्टी हुई थी, जिसके कारण उनके फेफड़ों में पानी भर गया और इसे उन्हें दिल संबंधी परेशानी हुई.

उमर के भाई ने दी निधन की जानकारी

इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले उमर के घर में एक जहरीले सांप के होने की घटना भी सामने आई थी. हालांकि, इससे उस घटना का सीधा संबंध नहीं बताया गया. उमर के बड़े भाई अहमद शाह ने उमर के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उमर के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर… इस एक्टर ने हिला दी इंडस्ट्री, कौन है ये स्टार जिसने रातोंरात मचाया तहलका?

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---