TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सरकार ने बैन किए जिसके गाने, उस मशहूर हरियाणवी सिंगर को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। इस शो में हरियाणा से एक खास एंट्री हो सकती है। सपना चौधरी और गौरी नागोरी के बाद एक पॉपुलर सिंगर को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

'बिग बॉस सीजन 19' में अब हरियाणवी सिंगर की एंट्री हो सकती है। (Photo Credit- Instagram)
Bigg Boss Season 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 19' के लिए एक नया नाम सामने आया है। इस रियलिटी शो में अब एक बेहद कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की एंट्री हो सकती है। आपने देखा होगा कि 'बिग बॉस' का एक फिक्स फॉर्मेट है और इसमें हर बार एक ही तरह के लोगों को अप्रोच किया जाता है। जैसे फिक्स होता है कि सलमान खान के शो में कुछ टीवी की बहुएं आएंगी, एक साधु होगा और कुछ इन्फ्लुएंसर्स के साथ एक हरियाणवी बंदा होगा और वो डांसर, सिंगर या इन्फ्लुएंसर कोई भी हो सकता है।

'बिग बॉस सीजन 19' में अब हो सकती है हरियाणवी सिंगर की एंट्री

अब अपने इस फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए 'बिग बॉस सीजन 19' के लिए एक मशहूर हरियाणवी सिंगर को अप्रोच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के फेमस सिंगर मासूम शर्मा को अब इस शो का ऑफर मिला है। मासूम शर्मा हरियाणा में काफी मशहूर हैं। उन्होंने अब तक कई हिट गाने दिए हैं। इतना ही नहीं उनके कई गानों को तो सरकार बैन भी कर चुकी है। दरअसल, मासूम शर्मा पर आरोप है कि वो अपने गानों में गन कल्चर प्रमोट करते हैं।

सरकार लगा चुकी मासूम शर्मा के गानों पर बैन

ऐसे में उनके कुछ गाने सरकार ने यूट्यूब से भी हटवा दिए हैं। जब उनको लेकर कंट्रोवर्सी हुई थी, तो 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट और इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने उन्हें सपोर्ट किया था। ऐसे में अगर सिंगर मासूम शर्मा 'बिग बॉस सीजन 19' में आते हैं, तो उन्हें फिर से रजत दलाल का सपोर्ट मिल सकता है। रजत दलाल के सपोर्ट से सिंगर आसानी से शो में आगे निकल सकते हैं। वहीं, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि सिंगर शो में आने के लिए राजी हैं या नहीं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss के बाद डिप्रेशन से जूझने लगा था ये एक्टर, बोला- कैंसर और मरने के आने लगे थे ख्याल

हरियाणा से बिग बॉस में पहले भी आए कई स्टार्स

आपको बता दें, उनके हिट गानों की लिस्ट में '2 नम्बरी', 'गुंडे ते प्यार', 'बदमाशों का बयाह', 'चंबल के डाकू' और 'ठेकेदार का ब्याह' जैसे गाने शामिल हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उनका शो में आना उनके और शो, दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा। उनसे पहले हरियाणा से सपना चौधरी और गौरी नागोरी भी इस शो में आकर फैंस के दिल जीत चुकी हैं। अब देखना होगा कि मासूम शर्मा इस शो को लेकर क्या फैसला करते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---