Bobbie Jean Carter Passed Away: अब एक मशहूर सिंगर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिंगर ने अब अपनी बहन को खो दिया है जिसके बाद वो और उनका पूरा परिवार इस वक्त गहरे सदमे में हैं। अचानक हुई सिंगर की बहन की मौत से फैंस को भी जोरदार झटका लगा है। बैकस्ट्रीट बॉयज़ (Backstreet Boys) फेम अमेरिकन सिंगर निक कार्टर (Nick Carter) की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर (Bobbie Jean Carter) अब हमारे बीच नहीं रहीं। केवल 41 साल ही उम्र में उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: Dhanush और Vijay Sethupathi की मदद भी नहीं आई काम, मशहूर Comedian का गंभीर बीमारी के चलते हुआ निधन
क्या है मौत की वजह?
हैरानी की बात तो ये है कि निक के भाई यानी सिंगर आरोन कार्टर (Aaron Carter) का भी बीते साल निधन हो गया था। ऐसे में अब उन्होंने अपने दूसरे बेहद करीबी शख्स को खो दिया है। भाई-बहन की मौत का दर्द कुछ ऐसा होता है कि वो कभी कम नहीं होता। ऐसे में अब सिंगर निक कार्टर और उनका परिवार इस मुश्किल वक्त से उबरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सिंगर की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर की मृत्यु कैसे हुई अभी यह साफ नहीं हुआ है। मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
सदमे में हैं मां
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शनिवार को सुबह के समय अमेरिका के फ्लोरिडा में बॉबी जीन कार्टर का निधन हुआ है। जिसके बाद उनकी मां अपनी बेटी की अचानक हुई मौत से गहरे सदमे में हैं। बॉबी की मां जेन कार्टर (Jane Carter) अभी कुछ भी सोचने- समझने की हालत में नहीं हैं। उनका कहना है कि जब वो खुद को संभाल लेंगी तो एक बयान जारी कर इसपर टिप्पणी करेंगी। लेकिन अभी उन्होंने अपनी प्राइवेसी की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें इस दुख की घड़ी में शोक मनाने के लिए फिलहाल अकेला छोड़ दिया जाए।
8 साल की बेटी की मां थी बॉबी जीन
बता दें, बॉबी जीन कार्टर की एक 8 साल की बेटी भी थी। ऐसे में उस बच्ची पर क्या बीत रही होगी उसका तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। पेरेंट्स तो फिर भी खुद को संभाल लेंगे लेकिन उस बच्ची के सिर से तो मां का साया ही उठ गया और वो पहले ही अपने पिता को भी खो चुकी थी। वहीं, बात अगर बॉबी जीन कार्टर की करें तो वो अपने भाई आरोन के लिए स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्हें कई साल से नशे की लत लगी हुई थी। चोरी और ड्रग्स के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी थी।