---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस की बेटी का कम उम्र में निधन, अचानक हुई मौत से सदमे में आया परिवार

Mihika Shah Passed Away: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की नातिन और टीवी एक्ट्रेस की बेटी का निधन हो गया है। छोटी उम्र में अचानक एक्ट्रेस की बेटी ने दम तोड़ दिया और अब एक दुखी मां ने खुद अपनी बेटी की मौत की खबर दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 6, 2024 17:24
Share :
Mihika Shah Passed Away
Mihika Shah Passed Away

Mihika Shah Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। अब एक मशहूर एक्ट्रेस की जवान बेटी का निधन हो गया है। हाल ही में एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर से 20 साल की उम्र में निधन हुआ था। वहीं, अभी तक इंडस्ट्री इस सदमे से बाहर भी नहीं आई थी कि अब एक और जवान स्टार किड की मौत हो गई है। पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah) की बेटी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने खुद अपनी बेटी की मौत की बुरी खबर सुनाई है।

दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन

बता दें, एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी और सुषमा सेठ (Sushma Seth) की नातिन मिहिका शाह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक हुई इस मौत से एक्ट्रेस का पूरा परिवार हिल गया है। जवान बच्ची को खोने के गम में सभी लोग डूब गए हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि अचानक ऐसा कुछ भी होगा। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। बताया जा रहा है कि मिहिका का निधन 5 अगस्त को हुआ है।

---विज्ञापन---

कैसे हुई एक्ट्रेस की जवान बेटी की मौत?

मिहिका के निधन का कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें बुखार था और दौरे भी पड़ रहे थे। हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण कंफर्म नहीं हुआ है। दूसरी तरफ खुद दिव्या सेठ शाह ने अपनी बेटी की मौत की खबर दुनिया को सोशल मीडिया के जरिए सुनाई है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बेटी की प्रेयर मीट की जानकारी दी है। पोस्ट में मिहिका की तस्वीर शेयर की गई है और बताया गया है कि कब और कहां उनका प्रेयर मीट रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 45 पार करने के बाद भी कुंवारी हैं ये 5 एक्ट्रेस, किसी का प्यार रह गया अधूरा तो किसी को मिला धोखा

मां ने खुद दी बेटी के निधन की जानकारी

दिव्या सेठ ने लिखा है कि बेहद दुख के साथ आपको ये सूचित किया जाता है कि हमारी प्यारी मिहिका शाह अब हमारे बीच नहीं रही, 5 अगस्त, 2024 को वो स्वर्ग में चली गई।’ इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे सिंधु कॉलोनी क्लब हाउस में मिहिका की प्रेयर मीट रखी जाएगी। बता दें, दिव्या सेठ को ‘हम लोग’, ‘देख भाई देख’ और ‘एक नई उम्मीद- रोशनी’ जैसे शोज से पहचान मिली थी। उनकी मां भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस सुषमा को टीवी और बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया, लेकिन अब उनकी नातिन अपनी पहचान बनाने से पहले ही दुनिया को छोड़कर चली गई।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 06, 2024 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें