TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Dua Lipa ने बॉयफ्रेंड Callum Turner के साथ कंफर्म की सगाई, खुद दी फैंस को गुड न्यूज

Dua Lipa Confirm Engagement With Callum Turner: पॉप सिंगर दुआ लीपा ने अपने इंगेजमेंट रूमर्स की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया है कि वह बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर के साथ सगाई कर चुकी हैं।

सिंगर दुआ लीपा ने बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर के साथ सगाई की पुष्टि की। Photo Credit- Instagram
Dua Lipa Confirm Engagement With Callum Turner: मशहूर पॉप सिंगर दुआ लीपा ने अपनी जिंदगी में नए चैप्टर की शुरुआत कर ली है। उन्होंने बॉयफ्रेंड और एक्टर कैलम टर्नर के साथ इंगेजमेंट कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को खुद दी है। जाहिर है कि दुआ लीपा की इंगेजमेंट की खबरें पिछले काफी समय से गॉसिप गलियारों में फैली हुई थीं। क्रिसमस, 2024 के दौरान जब उन्हें हीरे की रिंग पहने हुए स्पॉट किया गया था, उस वक्त भी चर्चा हुई थी उन्होंने सगाई कर ली है। अब सिंगर ने खुद ही ऑफिशियल कर दिया है।

सिंगर ने सुनाई गुड न्यूज

ब्रिटिश वोग के साथ बातचीत में सिंगर दुआ लीपा ने अपनी इंगेजमेंट की खबरों पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा, 'हां, हमने इंगेजमेंट कर ली है। ये बहुत एक्साइटमेंट वाली चीज है।' जनवरी, 2024 से एक-दूसरे को डेट कर रहे दुआ लीपा और कैलम टर्नर की इंगेजमेंट की खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं।

हीरे की रिंग पहनाई

दुआ लीपा ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर ने परिवार के साथ मिलकर एक हीरे की रिंग बनवाई थी, जिसे उन्होंने दुआ लीपा को पहनाई है। सिंगर ने बताया कि रिंग को डिजाइन करने से पहले टर्नर ने उनकी बहन और सबसे अच्छे दोस्तों से एडवाइस ली थी। उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए जुनूनी हूं। ये मेरी ही तरह है। ये जानना अच्छा है कि जिस इंसान के साथ आप अपनी पूरी लाइफ बिताने जा रहे हैं, वह आपको अच्छी तरह से जानता है।' यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan ने कंफर्म की वाइफ शूरा की प्रेग्नेंसी, 'खान फैमिली' में जल्द गूंजेगी किलकारी

कब शादी करेंगी दुआ लीपा?

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए दुआ लीपा ने कहा कि फिलहाल वह और कैलम टर्नर दोनों ही वक्त ले रहे हैं। सिंगर ने कहा, 'मैं अपना टूर, कैलम टर्नर की शूटिंग पूरी करना चाह रही हूं। हम इस वक्त को एन्जॉय कर रहे हैं। मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा। कभी नहीं सोचा कि मैं कैसी दुल्हन बनूंगी। अचानक मैंने सोचा कि ओह, मैं क्या पहनूंगी।' दुआ लीपा ने शादी को बहुत ही स्पेशल फीलिंग बताया है। उनकी बातों से साफ है कि फैंस को उनकी शादी के लिए अभी इंतजार करना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---