TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

रामलीला से Poonam Pandey का कटा पत्ता, मंदोदरी के रोल में अब कौन आएंगी नजर?

Poonam Pandey Out From Ramleela: दिल्ली में हो रही लव-कुश रामलीला में अब पूनम पांडे का पत्ता कट गया है. पूनम पांडे की जगह सेना की मेजर मंदोदरी का करिदार निभाती नजर आने वाली हैं. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

पूनम पांडे नहीं निभाएंगी रामलीला में मंदोदरी का रोल

Poonam Pandey Out From Ramleela: एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. दिल्ली में हो रही लव-कुश रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन अब रामलीला से उनको बाहर कर दिया गया है. अब पूनम रामलीला में मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी उनकी जगह मेजर शालू वर्मा मंदोदरी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

पूनम पांडे ने भरी थी हामी

लव कुश रामलीला कमेटी ने पहले पूनम पांडे के नाम की घोषणा कर बताया था कि एक्ट्रेस रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. इस पर पूनम ने भी सहमति जताई थी. वहीं पूनम के नाम की घोषणा के बाद से ही विभिन्न संस्थानों और समाज के वर्गों ने आपत्ति जताई थी. उनका मानना था कि पूनम का नाम मंदोदरी से जोड़ना सही नहीं है. इससे रामलीला में बाधा आ सकती है. हालांकि रामलीला समिति ने इन खबरों को खारिज करते हुए पूनम पांडे के बारे में कहा था कि रामलीला से उनका जीवन बदल सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्यों चर्चाओं में आईं Poonam Pandey? एक्ट्रेस के एक फैसले से मचा घमासान, जानें पूरा मामला

---विज्ञापन---

क्यों मिला शालू वर्मा को रोल?

अब विचार करने के बाद रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को रामलीला से बाहर कर दिया है और मंदोदरी का रोल अब मेजर शालू वर्मा को दे दिया है. शालू वर्मा अब मंदोदरी का किरदार लोगों के सामने निभाती नजर आएंगी. इस नाम की घोषणा भी रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने ही की है. अर्जुन कुमार ने कहा कि इस वर्ष हमारी रामलीला भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित है। इसी कारण हमने निर्णय लिया कि सेना से जुड़े कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं दी जाएं। मंदोदरी की भूमिका मेजर शालू वर्मा निभाएंगी। उनके अलावा भी सेना के चार-पांच लोग रामलीला में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।'

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan: ‘मैं जिंदा हूं…’, Poonam Pandey ने अब फिर क्यों कही ये बात? वीडियो वायरल

कमेटी के फैसले से ऑडियंस भी खुश

कमेटी के इस फैसले के बाद से ही ऑडियंस काफी खुश नजर आ रही है. क्योंकि पहली बार रामलीला मंचन में सेना के अधिकारी इतने बड़े पैमाने पर भाग ले रहे हैं। बता दें ये रामलीला लाल किला मैदान में आयोजित हो रही है. हर दिन हजारों की तादाद में लोग रामलीला को देखने जा रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---