---विज्ञापन---

Poonam Pandey का ‘मौत’ के बाद नया कारनामा, डिलीट की Cervical Cancer वाली पोस्ट

Poonam Pandey, Fake Death Stunt: फेक डेथ स्टंट के बाद अब पूनम पांडे का कौन-सा सच? अब क्या नया करने वाली है पूनम?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 18, 2024 07:04
Share :
Poonam Pandey Bikini Viceo
पूनम पांडे, फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Poonam Pandey, Fake Death Stunt: बोल्ड अदाकारा पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंड से 2 फरवरी को पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। जैसे ही ये खबर सामने आई तो हर कोई सन्न रह गया और एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ करने लगा। फिर अगले दिन यानी 3 फरवरी को पूनम ने अपने जिंदा होने का एक वीडियो जारी किया और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भी अपने जिंदा होने के सबूत दिए।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

---विज्ञापन---

Poonam Pandey Fake Death Stunt

Poonam Pandey Fake Death Stunt

पूनम ने फिर शेयर किया हैरान करने वाला पोस्ट

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया। हालांकि इसके बाद उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और एक्ट्रेस पर एफआईआर तक दर्ज की गई। इस बीच अब पूनम के लेटेस्ट पोस्ट ने फिर से हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां, पूनम पांडे का लेटेस्ट पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है और हर कोई सोच रहा है कि अब पूनम क्या नया करने वाली हैं?

यह भी पढ़ें- नहीं रही दंगल की छोटी ‘बबीता’, 19 साल की उम्र में ही Aamir Khan की को-स्टार ने तोड़ा दम

Poonam Pandey Latest post

Poonam Pandey Latest post

फेक डेथ स्टंट के बाद अब क्या?

दरअसल, पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पूनम ने लिखा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए पूनम ने इसके कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है। इतना ही नहीं बल्कि पूनम ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया और एक्ट्रेस ने फेक डेथ स्टंट के बाद अपने जिंदा होने और सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए जो भी पोस्ट शेयर किए थे, वो डिलीट कर दिए हैं। अब लोगों के मन में फिर से ये सवाल आ गया है कि आखिर अब कौन-सी सच्चाई सामने आने वाली है?

Poonam Pandey

Poonam Pandey

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

पूनम पांडे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब बोलोगी कि मैं सच में मर गई। दूसरे यूजर ने लिखा कि हम कोई झूठा सच नहीं सुनना चाहते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि और भी कुछ बचा है अभी। एक और यूजर ने लिखा कि अब क्या? इस तरह के कमेंट्स अब यूजर पूनम के लेटेस्ट पोस्ट पर कर रहे हैं।

Poonam Pandey

Poonam Pandey

Poonam Pandey Alive People Reaction

क्या है मामला?

बता दें कि पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत का झूठा दावा किया था, जिसके बाद सभी दुखी हो गए थे कि इतनी कम उम्र में पूनम का निधन हो गया, लेकिन जब पूनम ने अपने जिंदा होने का दावा किया तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और कहा कि इस तरह का भद्दा मजाक नहीं करना चाहिए था। वहीं, अब पूनम अपने लेटेस्ट पोस्ट से फिर से चर्चा में आ गई है। देखने वाली बात होगी कि आखिर अब कौन-सी सच्चाई बची है, जिसे पूनम रिवील करेंगी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 18, 2024 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें