---विज्ञापन---

पूनम पांडे पर जमकर बरसीं संभावना सेठ, बोलीं- आपको शर्म आनी चाहिए

Sambhavna Seth On Poonam Pandey Fake Death: पूनम पांडे को लेकर अब संभावना सेठ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 3, 2024 22:56
Share :
sambhavna seth slams poonam pandey
Pic credit-news 24 sambhavna seth slams poonam pandey

Sambhavna Seth On Poonam Pandey Fake Death: पूनम पांडे (Poonam Pandey Fake death News) की फर्जी मौत की खबर पर अब सुपरस्टार डांसर संभावना सेठ का भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो पूनम पांडे पर जमकर बरस रही हैं। संभावना सेठ ने वीडियो में पूनम पांडे से जवाब मांगा है। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? तड़का बॉलीवुड के ऑफिशियल अकाउंट पर संभावना का ये वीडियो शेयर किया गया है। संभावना सेठ कहती हैं, ये किस तरह की अवेयरनेस है। आपने कितने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। हमें मालूम पड़ा है, जो व्यक्ति कल मर चुका है, वो अचानक से जिंदा हो गया।

‘कैसी पीआर एक्टिविटी है’

---विज्ञापन---

संभावना सेठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कल पूरा दिन मेरा ऐसा रहा, जो लड़की 32 साल की थी वो अब मर चुकी है। आज वो जिंदा हो गई है। अब मुझे पता चला कि ये कैंसर अवेयरनेस के लिए किया गया है। संभावना सेठ आगे कहती हैं, तो मैं जानना जानती हूं अवेयरनेस के लिए आप और क्या -क्या कर सकती हैं। मैं जानना चाहती हूं, ये कैसी पीआर एक्टिविटी है और आपने बहुत ही शर्मनाक हरकत की है। मैं मीडिया के लोगों से सॉरी बोलना चाहती हूं। आपने ऐसा क्यों किया? संभावना सेठ आगे कहती हैं, अब सब सच में आपके साथ ऐसा होगा तो कोई कुत्ता भी भोंकने नहीं आएगा। क्या आपकी पीआर टीम ने आपको रोका नहीं। अभी लोग कोविड के सदमे से बाहर निकले हैं। मैं जानती हूं मौत का दर्द क्या होता है। मैंने अपने पापा को खोया है। आपने करोड़ों लोगों की मेंटल हेल्थ के साथ खेला है, अब कोई मौत पर भी कैसे भरोसा करेगा। आपको शर्म आने चाहिए।

करण कुंद्रा बोले-वाह दीदी वाह

वहीं पूनम पांडे का सच जब से सामने आया है। सोशल मीडिया पर लोग उनको जमकर लताड़ रहे हैं। इससे पहले राखी सावंत ने भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है। अली गोनी ने भी एक पोस्ट के जरिए उन्हें कहा है, मैंने इस पर भरोसा किया था। साथ ही बॉलीवुड एक्टर करण कुंद्रा कहते हैं, वाह दीदी वाह, ये किस तरह की पीआर एक्टिविटी है। तुम और तुम्हारी टीम जो भी फूंक रहे हो, इसे तुरंत बंद कर दो। कई लोगो ने पूनम पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। वहीं बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

https://www.instagram.com/p/C24vK_4JWHh/?utm_source=ig_web_copy_link

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 03, 2024 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें