---विज्ञापन---

‘तूने मेरे दिल से खेला,’ Poonam Pandey के भद्दे मजाक पर भड़कीं राखी सावंत

Rakhi Sawant on Poonam Pandey Fake Death Stunt: पूनम पांडे के मौत की फर्जी खबर पर अब राखी सावंत भी भड़क गई हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 3, 2024 16:28
Share :
Poonam Pandey and Rakhi Sawant
pic credit news 24 Poonam Pandey and Rakhi Sawant

Rakhi Sawant on Poonam Pandey Fake Death Stunt:  पूनम पांडे (Poonam Pandey) जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है, उन्हें सवाईकल कैंसर नहीं हुआ है। अब जब से ये खबर सामने आई है। तब से लोग काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं जब कल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर सामने आई थी। तब एंटरटेनमेंट की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोशल मीडिया पर पूनम का एक पुराना वीडियो शेयर करके अपना दुख जाहिर किया था। अब सच सामने आने के बाद राखी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। वीडियो में राखी अपने अंदाज में पूनम पांडे पर जमकर भड़कीं है।

‘एक फोन नहीं उठाया’

---विज्ञापन---

राखी कहती हैं, पूनम पांडे (Poonam Pandey) तू पागल है क्या, ऐसे कौन करता है पब्लिसिटी स्टंट मरने का। राखी सावंत ने सख्त लहजे में आगे कहा, ‘तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है, यार तू अपने फैंस से खेली, तू मेरी दिल से खेली, तू मीडिया वालों से खेली। ऐसा गंदा मजाक कौन करता है यार, हम लोग कितने परेशान हुए हैं, पागल पूनम पांडे ऐसे कौन करता है। मैंने तुझे फोन किए, तूने एक फोन नहीं उठाया। फिलहाल राखी की बातों से लग रह है, वो थोड़ा रिलेक्स महसूस कर रही हैं कि उनकी दोस्त जिंदा है। वो अपनी वीडियो के आखिर में कहती हैं, तू जिंदा रह, तू खुश रह, कभी दोबारा ऐसा गंदा खिलवाड़ मत करना, जनता से मीडिया वालों से कभी मत खेलना। सब लोग पता है कितना परेशान हो गए थे, सब को लगा 32 साल में तू निकल ली।

फैंस ने दिया रिएक्शन

अब राखी के इस वीडियो पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपने ही तो कहा था, वापस आ जा। दूसरे यूजर ने लिखा, ये तो राखी को भी पीछे छोड़ दी। एक लिखते हैं, अब बस ये देखना बाकी था। वहीं राखी सावंत के अलावा प्रिंस नरूला, अली गोनी सहित कई सेलेब्स ने पूनम पांडे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 03, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें