---विज्ञापन---

‘खराब एक्टिंग छिपाने के लिए क्लीवेज दिखाती थी…’, ‘सेक्स सिंबल’ बनीं मशहूर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Pooja Bedi: पूजा बेदी ने अब अपने एक्टिंग करियर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग को खराब बताया है और खुद को सेक्स सिंबल का टैग मिलने पर रिएक्ट किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 5, 2024 18:51
Share :
Pooja Bedi
Pooja Bedi

Pooja Bedi: पूजा बेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो नाम है जो बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार रहता है। पूजा बेदी को लोग आज भी ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) फिल्म के लिए याद करते हैं। एक्ट्रेस ने जिस तरह से स्कर्ट उड़ने वाला शॉट दिया था वो न सिर्फ उस जमाने में चर्चा में आया था, बल्कि आज भी उस सीन को पसंद किया जाता है। वहीं, अब पूजा बेदी तो फिल्मों और रियलिटी शोज से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन उनकी बेटी अलाया एफ (Alaya F) बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपना नाम बना रही हैं।

एक्टिंग से ध्यान हटाने के लिए क्लीवेज दिखाती थीं पूजा

इसी बीच अब पूजा बेदी का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक इवेंट के दौरान पूजा बेदी अपनी अभिनेत्री बेटी अलाया एफ के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने अपनी तुलना अपनी बेटी से की और बताया कि अलाया कितनी दृढ़ निश्चयी हैं। पूजा बेदी ने बातों-बातों में कहा, ‘मैं एक बहुत खराब एक्ट्रेस थी। मैं अक्सर अपनी खराब एक्टिंग से ध्यान हटाने के लिए अपनी क्लीवेज का इस्तेमाल करती थी।’

---विज्ञापन---

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का नहीं था इरादा?

पूजा बेदी ने आगे कहा, ‘अलाया सुबह 6 बजे उठती है, वो अपना शेड्यूल जानती है और अपने काम में पूरी तरह से इन्वेस्ट रहती है। कुछ भी उसे डिस्ट्रैक्ट नहीं कर सकता। न ही उसकी सोशल लाइफ, न लव लाइफ और न ही उसके पेरेंट्स।’ पूजा बेदी ने जो खुद को लेकर बयान दिया है वो किसी को भी चौंका सकता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया है कि उनकी इस इंडस्ट्री में एंट्री कैसे हुई? पूजा बेदी ने और खुलासे करते हुए कहा, ‘मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। मेरी पहली फिल्म संयोग से हो गई और मैंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि मुझे पैसे चाहिए थे।’

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal बोलते रह गए, Vivian Dsena ने दे डाली ‘धोबी पछाड़’? टाइम गॉड बनने के लिए 2 टीमों में हुआ मुकाबला

सेक्स सिंबल टैग पर पूजा बेदी का रिएक्शन

आपको बता दें, इस फिल्म के बाद पूजा बेदी को सेक्स सिंबल का टैग मिल गया था। अब इस पर भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है। पूजा ने कहा, ‘पहले तो मैं इस लेबल से अनकम्फर्टेबल थी, लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर मुझे सेक्सी कहा जाना है, तो मुझे इसे स्वीकार करना चाहिए और इसमें बेस्ट बनना चाहिए।’ आपको बता दें, अब पूजा बेदी की तरह उनकी बेटी भी अपनी बोल्डनेस से सबका ध्यान खींच लेती हैं। दोनों मां-बेटी एक-दूसरे को बोल्डनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 05, 2024 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें