TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ponniyin Selvan 1 BO Collection Day 3: तीसरे दिन भी दिख मणि रत्नम का जलवा, हो रही धुंआधार कमाई

मुंबई: मणिरत्नम की मैगनम ओपल फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1) इस साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर पोन्नियिन सेलवन1 और विक्रम वेधा आपस में टकराईं और ऋतिक-सैफ की जोड़ी पर मणिरत्नम के आगे फीकी पड़ती हुई नजर आई। PS1 ने पहले […]

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 8: मणि रत्नम की मैग्नम ओपस का दुनियाभर में जलवा
मुंबई: मणिरत्नम की मैगनम ओपल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1) इस साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर पोन्नियिन सेलवन1 और विक्रम वेधा आपस में टकराईं और ऋतिक-सैफ की जोड़ी पर मणिरत्नम के आगे फीकी पड़ती हुई नजर आई। PS1 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अभी पढ़ें Malaika Arora बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से शादी करेंगी या नहीं? एक्ट्रेस ने दिया दो टूक जवाब Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 3 मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 3) में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, महज तीन दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 230 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उनके ट्वीट में लिखा है, "पहले वीकेंड के तीसरे दिन #PS1 ने WW बॉक्स ऑफिस (sic) पर 230 करोड़ से अधिक की कमाई की है।" पोन्नियिन सेलवान 1 के बारे में पोन्नियिन सेलवन को तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक संभावित गेम-चेंजर माना जाता है। दो भागों में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 500 करोड़ रुपये के बजट में की गई है। इसमें एक से बढ़कर एक दिग्गजों को कास्ट किया गया है, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, लाल और शोभिता धूलिपाला सहित अन्य कलाकारों ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। अभी पढ़ें Alia Bhatt Photos: आलिया भट्ट बनीं गोल्डन गर्ल, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिए पोज फिल्म का साउंडट्रैक एआर रहमान ने कंपोज किया है। सिनेमैटोग्राफी को रवि वर्मन ने संभाला है। इसे तमिलनाडु में Red Giant Movies द्वारा डिस्ट्रिब्यूट किया गया है। पोन्नियिन सेलवन आईमैक्स में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.