TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Piyush Pandey के निधन से सदमे में बहन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर Ila Arun ने भाई को किया याद

Piyush Pandey Death: विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे के निधन से हर कोई सदमे में है. वहीं अब पीयूष की बहन ईला अरुण का पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो भाई को याद करती नजर आ रही हैं.

पीयूष पांडे की बहन का इमोशनल पोस्ट वायरल

Piyush Pandey Death: इंडियन एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री के गुरु पीयूष पांडे के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पीयूष पांडे के निधन पर हर कोई पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं अब पीयूष की बहन ईला अरुण ने भाई की याद में इमोशनल पोस्ट शेयर की है. भाई के साथ ईला ने एक पुरानी फोटो को शेयर किया है, जो काफी वायरल भी हो रही है. वहीं इसके साथ ही ईला की बेटी इशिता अरुण ने भी अपने मामा के लिए खास पोस्ट शेयर कर दुख जताया. इशिता की पोस्ट को भी ईला ने रिशेयर किया.

ईला ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बहुत दुख और भारी मन से आपको ये बताना पड़ रहा है कि आज सुबह हमारे प्यारे और आदरणीय भाई, पीयूष पांडे जी का निधन हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.' वहीं इशिता ने अपने मामा पीयूष पांडे के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए दुख जाहिर किया. बता दें पीयूष पांडे का विज्ञापन की दुनिया में काफी बड़ा योगदान रहा है. अबकी बार मोदी सरकार का नारा भी पीयूष ने ही दिया था. इसके साथ फेविकोल, वोडाफोन और पॉन्ड्स क्रीम जैसे कई एड्स को भी पीयूष ने ही बनाया था. 

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---