फिल्म "फोन भूत" की कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.75 करोड़ – 2.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए कमाए। वहीं तीसरे दिन ये आंकड़ा 3-3.50 करोड़ रहा। वीकेंड होने के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में कमाल दिखाने में असक्षम रहा। इस फिल्म ने अब तक कुल 7.85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, और ईशान खट्टर की इस फिल्म के साथ दो और फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया है। जिनमें जान्हवी कपूर की "मिली" (Janhvi Kapoor’s Mili ) और सोनाक्षी सिन्हा की "डबल एक्सएल" (Sonakshi Sinha’s Double XL ) शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि फिल्म "फोन भूत" इन दोनों फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है।
अभीपढ़ें–Freddy Teaser: दिन में डेंटिस्ट और रात में किलर है फ्रेडी गिनवाला? सस्पीशियस और दिलचस्प है टीजर
'फोन भूत' का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। वहीं इस फिल्म को रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। पहले इस फिल्म को पिछले साल रिलीज होना था। लेकिन कोविड-19 के चलते रिलीज डेट टाल दी गई। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना कैफ एक भूत के रोल में नजर आएंगी। इसमें सिद्धांत और ईशान की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी।
अभीपढ़ें–मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें