---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 से Evict होते ही Arman-Kritika पर Payal Malik का हैरान कर देने वाला बयान

Payal Malik Eviction Interview: बिग बॉस ओटीटी 3 से हाल ही में अरमान मलिक, कृतिका मलिक और पायल की तिकड़ी टूट गई। पायल मलिक के शो से बाहर होने के बाद मेकर्स पर दूसरे कंटेस्टेंट्स को फेवर करने का आरोप लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर अब पायल मलिक की भी प्रतिक्रिया आ गई है। पायल ने यूट्यूब व्लॉग में काफी कुछ क्लियर किया है। जानिए पायल ने क्या कुछ कहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 1, 2024 19:23
Share :
Payal Malik Shocking Reaction on Arman Malik And Kritika Malik
Payal Malik Shocking Reaction on Arman Malik And Kritika Malik

Payal Malik Shocking Comment on Arman Malik & Kritika Malik: Bigg Boss OTT 3 से Evict होने के बाद पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया है। इस व्लॉग में पायल ने शो के मेकर्स से काफी निराशा जाहिर की है। साथ ही पूरे मामले पर पायल ने अपनी तरफ से बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्हें सबसे कम वोट मिलने की बात कही गई थी।

व्लोग में पायल ने किया बड़ा खुलासा

पायल मलिक ने अपने व्लॉग में काफी कुछ क्लियर किया है। व्लॉग में पायल ने अपने आउट होने के बाद मेकर्स से अपनी निराशा जाहिर की थी। पायल ने कहा ‘मुझे कहा गया कि सबसे कम वोट मुझे मिले हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अभी इतनी जल्दी शो से बाहर आना डिजर्व करती थी। पायल ने कहा मुझे शो में अभी कुछ और टाइम रहना था लेकिन क्या कर सकते हैं।’

---विज्ञापन---

अरमान और मेरे में बहुत प्यार है- पायल

पायल मलिक ने कहा- बाहर हमारे बारे में बहुत गलत दिखाया और बताया जा रहा है। आप हमें अच्छे से जानते हैं। आपको हमारे में सब पता है। मुझे अरमान मलिक और कृतिका मलिक से बहुत प्यार है। मैं अपनी कहानी बताते हुए इसलिए रोई थी क्योंकि मुझे अरमान जी को छोड़ने का दुख था। कृतिका के साथ भी मेरा बहुत प्यार है। हमारी आपस में बहुत अच्छी बनती है।

---विज्ञापन---

बाकी कंटेस्टेंट्स पर पायल कह गई बड़ी बात

शो में बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए पायल मलिक ने कहा- ‘कुछ लोग दिल के बहुत साफ थे लेकिन कुछ लोगों ने बहुत ही अजीब तरह का बर्ताव दिखाया।’ पायल फिलहाल शो और कंटेस्टेंट्स पर ज्यादा बोलते हुए नजर नहीं आईं क्योंकि अभी उनके मीडिया इंटरव्यू होने बाकी हैं। इंटरव्यू के बाद ही वो अपने चैनल पर कुछ भी खुलासा कर सकती हैं।

पिछले कुछ दिनों से पायल को लेकर लोग काफी सहानुभूति दिखा रहे थे। वहीं अरमान मलिक और कृतिका मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। इस पूरे एपिसोड को लेकर भी पायल ने व्लॉग में रिएक्ट करते हुए कहा है कि आज मैं अपनी जगह पर काफी खुश हूं। मुझे कोई परेशानी नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ऋतिक रोशन की फिल्म को छोड़ा पीछे, बनी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 01, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें