TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘इतनी बेइज्जती के बाद कौन रखेगा’, पवन सिंह की पत्नी ने मांगी 30 करोड़ की एलिमनी?

Pawan Singh Wife Jyoti Singh alimony: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. पवन दूसरी पत्नी से तलाक चाहते हैं और इनका मामला कोर्ट में चल रहा है.

पवन सिंह औऱ ज्योति सिंह. (Photo- Pawan Singh/Jyoti Singh/Insta)

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की पर्सनल लाइफ के चर्चे काफी हैं. उन्होंने दो शादी की है. पहली वाइफ नीलम देवी से उनकी शादी हुई थी. लेकिन, उन्होंने एक साल में ही सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद अभिनेता ने दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से परिवार वालों की मर्जी से शादी की थी. लेकिन, अब उनका ये रिश्ता भी खत्म होने की कगार पर है. इनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. इन दिनों दोनों के बीच जमकर बवाल चल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि ज्योति ने पवन सिंह से एलिमनी के लिए 30 करोड़ की एलिमनी की मांग की है.

दरअसल, पवन सिंह के वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि ज्योति सिंह ने 30 करोड़ की एलिमनी की मांग की है. पावर स्टार के वकील ने ये भी बताया कि ज्योति ने एलिमनी में पवन सिंह से 30 करोड़ मांगे हैं. अभी कोर्ट से आदेश नहीं आया है. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कोर्ट की ओर से आदेश नहीं आएगा तब तक कुछ नहीं होगा. पवन के वकील ने ये भी साफ किया कि इन्हें घर में बैठकर बात कर लेना चाहिए क्योंकि मीडिया में इन बातों का लाना ठीक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि इतनी बेइज्जती के बाद उन्हें कौन रखेगा. पवन सिंह को उनसे तलाक चाहिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पैरों में गिरा, रो-रोकर गुहार लगाई’, ससुर का दावा- बेटी को रखने के लिए पवन सिंह के आगे जोड़े थे हाथ

---विज्ञापन---

भोजपुरी स्टार के वकील ने ये भी साफ किया कि ज्योति सिंह कितनी भी एलिमनी मांग ले कुछ नहीं होगा. पवन की कमाई कितनी है उसे ध्यान में रखा जाएगा. अंत में उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट सही फैसला लेगा.

ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि पवन सिंह पर ज्योति सिंह कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. पावरस्टार की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए बच्चों की बात कर कहा था कि अगर उनको इतना ही बच्चे चाहिए थे तो उन्हें गर्भपात की गोलियां नहीं खिलाते. ज्योति ने दावा किया था कि उन्हें अबॉर्शन की गोलियां खिलाई जाती थीं. जब कभी वह मना करतीं तो उनका शोषण किया जाता था. इतना ही नहीं, ज्योति ने ये भी आरोप लगाया था कि एक बार उन्होंने इन सब चीजों से तंग आकर 25 नींद की गोलियां तक खा ली थी.

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर-राशि खन्ना से अगस्त्य नंदा-सिमर भाटिया तक, ये हैं बॉलीवुड के 6 नए पेयर, स्क्रीन पर खूब जमेगी केमिस्ट्री

इसके साथ ही पवन सिंह ने ज्योति पर आरोप लगाया था कि उनको पति की चिंता चुनाव के बीच ही क्यों हुई? उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी को विधायक बनवा दें, जिसके लिए एक्टर ने दावा किया कि उन्होंने साफ मना कर दिया था. फिलहाल, पवन सिंह ने तलाक का केस पटना में किया है और ज्योति ने भरन-पोषण के लिए बलिया में केस किया है, जिस पर अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है.

यह भी पढ़ें: KBC: इशित भट्ट ही नहीं, ‘केबीसी’ से वायरल हो चुके ये बच्चे, एक तो अब बन चुका है IPS अफसर


Topics:

---विज्ञापन---