TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

पवन सिंह का दावा- ज्योति सिंह चुनाव के लिए कर रही थीं टिकट की मांग, खेसारी लाल बोले- ‘वो क्या जेपी नड्डा हैं?’

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग विवादों को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब पिछले दिन ही उन्होंने दावा किया था कि वह उनसे मुलाकात में चुनाव के लिए टिकट की मांग कर रहीं.

पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद पर खेसारी लाल. (Photo/Insta)

Khesari Lal yadav On Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों फिल्मों और गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. बीते दिनों ही उनका पत्नी ज्योति संग विवाद गहरा गया था. वह पति से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले घर पहुंची थीं, जिसके बाद काफी बखेड़ा शुरू हो गया था. ज्योति ने आत्महत्या की धमकी भी दी थी, जिसके बाद पवन सिंह ने अपना रिएक्शन दिया था और उनके दावे पर खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, जब ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले घर पहुंची थीं तो भोजपुरी पावर स्टार के घर पहले से ही पुलिस मौजूद थी. इस पर ज्योति ने लाइव वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह रोते-बिलखते दिखी थीं. उन्होंने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि उनको बर्बाद कर दिया है. वह उनसे मिलने नहीं आए. साथ ही ये भी दावा किया था कि पुलिस ने उन्हें एफआईआर की धमकी भी दी थी. इस पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर करके रिएक्शन दिया था और दावा किया था कि उन्होंने उनसे डेढ़ घंटे की मुलाकात की थी और इस दौरान ज्योति ने उनसे चुनाव लड़ने की जिद्द रट रखी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का हुआ निधन, वेंटिलेटर पर 11 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग

---विज्ञापन---

हालांकि, बाद में इस पर ज्योति ने भी सफाई दी थी और उन्हें मीडिया के सामने आने के लिए कहा था. साथ ही सही और गलत का चैलेंज भी दिया था. ऐसे में अब पवन सिंह के इन्हीं दावों पर खेसारी लाल यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो खुद बेइज्जत कर दिया गया था तो वो कौन होते हैं टिकट देने वाले.

खेसारी लाल यादव का वीडियो

यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली Y-कैटेगरी की सुरक्षा, क्या है इसकी वजह?

पवन सिंह के दावों पर क्या बोले खेसारी लाल यादव?

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पवन सिंह के दावों पर बात करते दिख रहे हैं. इसमें उनसे पावर स्टार के दावों पर पूछा जाता तो वह कहते हैं, 'मतलब वो जेपी नड्डा हैं, जो उनसे टिकट मांगने के लिए जाएंगी. ये कौन सा विषय हो गया है. अमित शाह जी हैं? उनका टिकट आज तक मिला है, जो दुनिया को टिकट दे रहे हैं? उनको तो टिकट मिला नहीं वो तो खुद निर्दलीय गए. उनको तो टिकट देकर छीन लिया गया है. आपको बेइज्जत किया गया. आपको तो मिठाई देकर छीन लिया गया.' अब खेसारी लाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब इस पर पवन सिंह अपना क्या रिएक्शन देते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Kannada 12 क्यों हुआ बंद? सेट भी सील; किच्चा सुदीप के शो के सभी कंटेस्टेंट्स हुए बेघर


Topics:

---विज्ञापन---