TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Pawan Singh का भोजपुरी ‘धमाका’, तृषाकर मधु संग दिखाई रंगदारी, एक दिन में मिले मिलियन्स व्यूज

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी के टीआरपी किंग कहे जाने वाले पवन सिंह के नए वीडियो ने आते ही गर्दा उड़ा दिया है. भोजपुरी सॉन्ग 'धमाका' ने यूट्यूब पर आते ही छा गया है, जिसमें उनके साथ तृषाकर मधु ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है.

पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'धमाका' (Photo- Youtube)

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अपने किसी ना किसी वीडियो सॉन्ग या फिर फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल और विवादों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में अब पावरस्टार का नया भोजपुरी गाना 'धमाका' रिलीज किया गया था, जिसने यूट्यूब पर आते ही गर्दा उड़ा दिया है. ये गाना रिलीज होते ही ट्रेडिंग लिस्ट में आ गया है साथ ही गाने को मिलियन्स में भी व्यूज मिल चुके हैं.

दरअसल, पवन सिंह अपने बयानों के साथ ही गानों से भी धूम मचा देते हैं. उनका कोई भी गाना यूट्यूब पर आता है तो छा जाता है. अब उनका भोजपुरी गाना 'धमाका' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसे एक दिन पहले ही रिलीज किया और महज कुछ ही घंटों में इस भोजपुरी सॉन्ग को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. ये म्यूजिक लिस्ट की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी है. इसमें पवन के साथ एमएमएस वाली तृषाकर मधु हैं, जिन्होंने अपनी अंदाओं से बवाल ही काट दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 17 साल बाद थिएटर में रिलीज होगी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म, 3 घंटे 32 मिनट में मिलेगा एक्शन-सस्पेंस का डोज

---विज्ञापन---

पवन सिंह का भोजपुरी गाना कर रहा ट्रेंड

पवन सिंह और तृषाकर मधु का भोजपुरी सॉन्ग 'धमाका' को यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है. इसे रिलीज के कुछ ही घंटों में ढाई मिलियन से ज्यादा 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. आर्टिकल लिखे जाने तक इस आंकड़े के साथ पवन सिंह का नया गाना म्यूजिक लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

यहां देखिए पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग

कैसा है पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग?

बहरहाल , अगर पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'धमाका' के बारे में बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि तृषाकर मधु एक आइटम गर्ल के रोल में दिखाई दे रही हैं और अपने लटके झटकों से दर्शकों को मदहोश कर रही हैं. उनके कमाल के डांस देखने के लिए मिलते हैं. वहीं, एक्टर पवन सिंह को इस गाने के वीडियो में रंगदारी और दबंगई दिखाते हुए देखा जा सकता है. उनका कमाल का स्वैग देखने के लिए मिलता है. आपको बता दें कि पवन सिंह के साथ ही इसे शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की रोम-कॉम फिल्म, जिसमें दिखी एक्स लवर्स की कंफ्यूजिंग लव-स्टोरी; Netflix पर बनी नंबर 1


Topics:

---विज्ञापन---