‘भाई बस कर…’, साउथ एक्टर Nithiin ने जारी किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर; क्यों नाराज हो गए Pawan Kalyan के फैंस?
Pawan Kalyan Fans Angry on Nithiin (Photo Credit - Instagram)
Pawan Kalyan Fans Angry on Nithiin: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फैन फॉलोइंग से कोई अनजान नहीं है। उनकी फैंस केवल साउथ में ही नहीं हिंदी सिनेमा प्रेमियों में भी शामिल है। साथ ही दुनिया भर में पवन कल्याण को फैंस खूब पसंद करते हैं। एक्टर इस समय फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी सक्रिय हैं। इसी बीच उनके फैंस का गुस्सा साउथ के जाने-माने एक्टर पर उतर रहा है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके नितिन (Nithiin) है। दरअसल, हाल में एक्टर इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
एक्टर के इन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' (Extra-Ordinary Man) है, जिसका पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में एक्टर कुली के किरदार में नज़र आ रहे हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म के पोस्टर को लेकर पवन कल्याण के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है। फैंस का कहना है कि एक्टर पवन कल्याण को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनको नहीं करनी चाहिए।
[caption id="attachment_409914" align="alignnone" ] Nithiin Upcoming Extra-Ordinary Man Poster (Photo Credit - Instagram)[/caption]
यह भी पढ़ें: Aamrapali की प्यार में मदहोश हुए Khesari Lal, गाने में दिखी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म के पोस्टर को लेकर ट्रोलर हुए Nithiin
वक्कंथम वामसी (Vakkantham Vamsi) के निर्देशन में नितिन की अपकमिंग फिल्म 'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' के पोस्टर को लेकर पवन कल्याण के फैंस का कहना है कि एक्टर सुपरस्टार के कुली के किरदार को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में नितिन के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) के अलावा कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर में नितिन लाल रंग की शर्ट और लूंगी कैरी किए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस का कहना है कि वे पवन की फिल्मों में दिखाए गए कुली के किरदार को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।
[caption id="" align="alignnone" ] Pawan Kalyan and Sai Dharam Tej Film 'BRO' (Photo Credit - Instagram)[/caption]
दो फिल्म में कुली का किरदार निभा चुके हैं Pawan Kalyan
बता दें कि पवन कल्याण (Pawan Kalyan) साल 1999 में आई फिल्म थुमुदु (Thammudu) और इसी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रो' (Bro) में कुली के किरदार में नजर आ चुके हैं। उनकी दोनों फिल्मों में खूब पसंद किया गया था, जिसको लेकर फैंस साउथ एक्टर नितिन की अपकमिंग फिल्म के पोस्टर को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, नितिन की इस फिल्म 'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' (Extra-Ordinary Man) की बात करें तो, फिल्म का टीजर 30 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा और फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। (Pawan Kalyan Fans Angry on Nithiin)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.