---विज्ञापन---

Pavitra Punia का Depression पर शॉकिंग खुलासा, क्यों एक्ट्रेस को आते थे सुसाइड के ख्याल?

Pavitra Punia On Depression And Suicidal Thoughts: पवित्रा पुनिया ने पहली बार अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उन्हें अपनी जान लेना ज्यादा आसान लगने लगा था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:15
Share :
Pavitra Punia On Depression And Suicidal Thoughts
पवित्रा पुनिया ने डिप्रेशन पर खुलकर की बात

Pavitra Punia On Depression And Suicidal Thoughts: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के ब्रेकअप की रूमर्स ने खूब शोर मचाया था। उससे पहले उनके पिता की मौत की बुरी खबर सामने आई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पवित्रा पुनिया ने अब पूरी दुनिया के सामने ये बात कबूल कर ली है कि एक्ट्रेस डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी रिवील किया है कि उन्हें आत्महत्या के ख्याल आते थे।

यह भी पढ़ें: Suhani Si Ek Ladki फेम एक्ट्रेस Rajshri Rani बनीं मां, शादी के 3 साल बाद घर आई खुशियां

---विज्ञापन---

28 नवंबर को पवित्रा की जिंदगी में आया तूफान

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कितना स्ट्रगल किया है। इस दौरान उन्हें लॉकडाउन के दिनों की भी याद आ गई। उनके मुताबिक, उस मुश्किल दौर में भी उनके लिए चीजें इतनी मुश्किल नहीं थीं जितनी बिग बॉस के बाद हो गईं। कोविड के वक्त जब एक्ट्रेस की पेमेंट रोक दी गई थी तो उन्हें अपना गुज़ारा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। तब भी एक्ट्रेस ने उन हालातों का मजबूत बनकर सामना कर लिया था। लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उनकी मानसिक हालत बिगड़ गई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने रिवील किया कि बिग बॉस से निकलने के बाद 28 नवंबर को उनकी जिंदगी किस तरह बदल गई है।

बिग बॉस के बाद नहीं मिला काम

दरअसल, 27 नवंबर को पवित्रा पुनिया के पिता का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद आगे के डेढ़ साल एक्ट्रेस की जिंदगी के सबसे मुश्किल और बुरा दौर बनकर सामने आए। इसी दौरान एक्ट्रेस डिप्रेशन में रहीं और उन्हें खुद की जान लेने के ख्याल आते रहे। हुआ ये कि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस के पास काम नहीं था। जिस शो से अक्सर लोगों को काम मिलता है उस वक्त अपने करियर के पीक पर आकर उन्होंने बेरोज़गारी का दर्द झेला। घर में अकेली कमाऊ सदस्य होने के नाते उन पर कई ज़िम्मेदारियां थीं। काम न मिलने की वजह से उनकी सेविंग्स भी खत्म होती जा रही थीं। पिता के हॉस्पिटल के खर्च के लिए भी एक्ट्रेस को सोचना पड़ रहा था।

जान लेने के आते थे ख्याल

उनका कहना है कि इस उम्र में वो अपने पेरेंट्स से भी पैसे नहीं मांग सकती थीं। उनकी बेटी होने के नाते उस वक्त ये उनका फर्ज था कि वो माता-पिता की जिम्मेदारियां उठाएं। ऐसे में जब वो बेबस हो गईं तो उन्हें ख्याल आने लगे कि कुछ सेकंड में ये सब तकलीफ दूर हो सकती हैं अगर वो खुद के साथ कुछ कर लें। लेकिन ये पवित्रा पुनिया का अपनी फैमिली के प्रति प्यार ही था कि उन्होंने ऐसा कोई गलत कदम नहीं उठाया और वो इस तकलीफ को भी पार कर गईं। एक्ट्रेस को पता था कि उन्हें अपने परिवार का ख्याल रखना है। साथ ही उनके पास 10 डॉग्स थे जिनका उनके बिन क्या होता वो सोच भी नहीं सकती थीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 01, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें