TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hina Khan के नेशनल टीवी पर फिर निकले आंसू, Pati Patni Aur Panga में शादी को किया याद

Pati Patni Aur Panga Hina Khan: रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान अपनी शादी को याद कर इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे रॉकी जायसवाल ने उनकी कमियों को अपनाकर उनसे शादी की है। आइए आपको भी बताते हैं हिना ने अपनी शादी की रस्मों को याद करते हुए क्या कुछ कहा?

Photo Credit- Instagram

Pati Patni Aur Panga Hina Khan: कलर्स के नए रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में 7 सेलिब्रिटी जोड़ियां अपने रिश्तों का रियलिटी चेक कर रही हैं। शो में ये कपल साथ में टास्क परफॉर्म करते हुए दिखा रहे हैं कि ये जोड़ियां आपस में एक-दूसरे को कितना समझती हैं। शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में कपल्स से शादी की रस्मों के बारे में पूछा जो उन्हें काफी अच्छी लगी हों। इस दौरान हिना खान अपनी शादी को याद करते हुए काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं। आइए आपको भी बताते हैं हिना ने आखिर क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga: सोनाली-मुनव्वर ने 7 सेलेब्स कपल को कैसे दिया रियलिटी चेक? कौन जीता

---विज्ञापन---

हिना ने शादी को किया याद

हिना खान ने 4 जून को अपने कथित बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी। वहीं अब शो में वो एक-दूसरे के सीक्रेट्स रिवील करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में जब हिना से सोनाली बेंद्रे ने पूछा कि आपको अपनी शादी की ऐसी कौन-सी रस्म थी जो काफी अच्छी लगी। इस पर हिना ने जवाब देते हुए कहा कि हमारी शादी काफी सिंपल हुई थी और घर में ही फैमिली के बीच हुई थी। उस दौरान कुछ ऐसी रस्में नहीं हुई थी सिर्फ 15 मिनट में हम दोनों की शादी हो गई थी।

---विज्ञापन---

3-4 महीने बाद मिली परमिशन

हिना ने आगे कहा कि हालांकि घर में शादी करने के लिए हमें पहले कोर्ट में नोटिस देना पड़ा था फिर हमें 3-4 महीने बाद परमिशन मिली थी। इसके बाद हिना इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा कि शादी में हमने जो एक-दूसरे के साथ वचन लिए वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। हिना अपनी शादी को याद करते हुए आंसू पर कंट्रोल नहीं कर पाई और वो रोने लगीं।

दिल से निभाए वचन

एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने शादी में माइक लेकर रॉकी को थैंक्यू बोला था क्योंकि वो मेरे साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़ा रहा। बहुत मुश्किल होता है ऐसी लड़की से शादी करना जो अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेल रही होती है। बहुत कम लोग होते हैं जो प्यार को असली मायनों में निभा पाते हैं। रॉकी ने कभी भी मुझे अकेला नहीं छोड़ा। इसने मेरे सभी कमियों को अपनाकर मुझे शादी की, तो मैंने शादी में जो भी वचन लिए वो सब दिल से थे। इस पर ऑडियंस के साथ-साथ बाकी कपल्स भी इमोशनल हो गए।

यह भी पढ़ें: Hina Khan Cancer Journey: ब्रेस्ट कैंसर पर बात करते रो पड़ीं हिना खान, बोलीं-रॉकी के पति होने पर गर्व


Topics:

---विज्ञापन---