TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Pati Patni Aur Panga में झूठे बर्तन धोने को क्यों मजबूर हुए 4 कपल? मिलिंद का गजब का दिमाग

Pati Patni Aur Panga: कलर्स के लेटेस्ट रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का आगाज हो चुका है। शो के पहले दो एपिसोड भी टेलीकास्ट हो चुके हैं। शो में 4 सेलिब्रिटी कपल्स ने झूठे बर्तन साफ किए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Photo Credit- Instagram

Pati Patni Aur Panga: कलर्स का रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' इन दिनों चर्चाओं में छाया हुआ है। इस शो में 7 सेलिब्रिटी कपल्स अपने रिश्तों का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी पति और पत्नी से एक-दूसरे के राज पूछ रहे हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में कपल्स ने पहला टास्क किया, जहां उन्होंने ऑडियंस के सामने गंदे बर्तन साफ किए। इसके बाद जिसने टास्क को सबसे अच्छे से किया उसे इनाम के तौर पर पहला शादी का लड्डू दिया गया। चलिए आपको भी बताते हैं किन कपल्स के बीच ये टास्क हुआ और किस सेलिब्रिटी कपल विनर रहा?

यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga: सोनाली-मुनव्वर ने 7 सेलेब्स कपल को कैसे दिया रियलिटी चेक? कौन जीता

---विज्ञापन---

चार कपल्स ने क्यों किए बर्तन साफ

शो का पहला टास्क चार मशहूर कपल के बीच हुआ। इसमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जायसवाल और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी शामिल थे। इन कपल्स को आपसी तालमेल से दिए गए झूठे गंदे बर्तनों को कम पानी में धोना था। साथ ही कहा गया कि जो सबसे ज्यादा बर्तन साफ करेगा वो टास्क का विनर बनेगा।

---विज्ञापन---

मिलिंद ने लगाया दिमाग

टीवी के नए-नवेले कपल अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने इस टास्क को करते हुए सबको चौंका दिया। मिलिंद ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कम पानी में 21 बर्तन साफ कर सबको हैरान कर दिया। सबसे ज्यादा बर्तन साफ कर अविका और मिलिंद विनर बन गए। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने टास्क के विनर की घोषणा करते हुए उन्हें इनाम के तौर पर पहला शादी का लड्डू भी दिया। वहीं सोनाली ने शादी के लड्डू का कॉन्सेप्ट बताते हुए कहा कि जो भी कपल इस शो में सबसे ज्यादा लड्डू जमा करेगा वो फाइनल में जाने का हकदार होगा।

कौन-कौन शो में शामिल?

शो में जब भी सेलेब्स के बीच टास्क होगा। जीतने वाले कपल को एक लड्डू पॉइंट के तौर पर दिया जाएगा। ये बाकी रियलिटी शोज से अलग कॉन्सेप्ट है। वहीं बता दें शो में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जायसवाल और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी के साथ-साथ गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद और सुदेश लहरी-ममता लहरी भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga में कपल्स के प्यार भरे राज, रुबीना-अभिनव और देबिना-गुरमीत ने किए अनसुने खुलासे


Topics:

---विज्ञापन---