TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Sudesh Lehri के साथ 26 साल से है ये शख्स, उधार लेने वाला ही आज पाल रहा टोनी का परिवार

Pati Pati Aur Panga: कलर्स के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हाल के एपिसोड में कपल्स के हाउस हेल्प नजर आए। सुदेश लहरी ने टोनी से जुड़ा एक बहुत स्पेशल किस्सा सुनाया। चलिए आपको भी बताते हैं सुदेश लहरी ने क्या कुछ कहा?

Photo Credit- Instagram

Pati Pati Aur Panga: सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का शो 'पति पत्नी और पंगा' के कलर्स और जियो हॉटस्टार पर दो एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। इन एपिसोड्स में शो के 7 सेलिब्रिटी कपल्स के बीच रिश्तों का रियलिटी चेक देखने को मिला। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में इन कपल्स के हाउस हेल्प ने भी एंट्री की। साथ ही कपल्स के बीच छुपे राज का भी खुलासा किया। सुदेश लहरी और ममता लहरी के ड्राइवर टोनी ने सबका दिल जीत लिया। कॉमेडियन ने बताया कि वो उनके ड्राइवर ही नहीं बल्कि भाई जैसे हैं। साथ ही सुदेश लहरी ने टोनी से जुड़ा स्पेशल किस्सा भी सुनाया। चलिए आपको भी उस किस्से के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga में झूठे बर्तन धोने को क्यों मजबूर हुए 4 कपल? मिलिंद का गजब का दिमाग

---विज्ञापन---

26 साल से हैं साथ

शो के लेटेस्ट एपिसोड में सातों सेलिब्रिटी कपल्स के हाउस हेल्प को इनवाइट किया गया। हाउस हेल्प ने इन कपल्स के मजेदार राज ऑडियंस के सामने रिवील किए। वहीं सुदेश लहरी ने अपने हाउस हेल्प टोनी के बारे में ऑडियंस को बताते हुए कहा कि ये हमारे साथ 26 सालों से जुड़े हैं और मेरे भाई जैसे हैं। मेरा और इनका रिश्ता बेहद खास है।

---विज्ञापन---

सुदेश लहरी ने बताया पुराना किस्सा

कॉमेडियन ने आगे कहा कि जब मेरे पास पैसे नहीं थे और मैं स्ट्रगल कर रहा था तब टोनी भाई मेरे साथ थे। इनके पास खुद का घर और गाड़ी थी और मैं किराए के घर पर रहता था। जब भी मुझे शो के लिए जाना होता था तो मैं इन्हीं की गाड़ी में जाता था। कभी-कभी तो इनका किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे। फिर भी टोनी भाई मुझे फ्री में ड्रॉप करते थे। उस दौरान मैंने इनसे कहा था कि जब मैं कुछ बन जाऊंगा तो मैं आपको अपने साथ रखूंगा।

टोनी ने सीक्रेट किया रिवील

सुदेश लहरी ने आगे कहा कि 26 साल से ये अब तक मेरे साथ ही हैं। इसके बाद शो की होस्ट ने जब टोनी से सुदेश लहरी के सीक्रेट के बारे में पूछा तो टोनी ने बड़े ही खूबसूरती से कहा कि उनकी फैमिली को मैंने कभी सीक्रेट नहीं बताए तो टीवी पर पूरी दुनिया के साथ कैसे बता सकता हूं। वहीं टोनी से सोनाली ने पूछा कि तैयार होने में कौन टाइम लगाता है तो टोनी ने कहा कि ममता मैडम तो जल्दी तैयार हो जाती हैं सुदेश भाई बहुत टाइम लगाते हैं। फैंस को भी सुदेश और टोनी की ये बॉन्डिंग काफी पसंद आई। 

यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga: सोनाली-मुनव्वर ने 7 सेलेब्स कपल को कैसे दिया रियलिटी चेक? कौन जीता


Topics:

---विज्ञापन---