---विज्ञापन---

Pathaan: Shah Rukh Khan ने ‘बिग बी’ स्टाइल में दिया फैंस को ट्रीट, शेयर की लेटेस्ट तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रविवार को फैंस का दिन बना दिया, जब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान से एक बेहतरीन तस्वीर साझा की। किंग खान द्वारा ये तस्वीर साझा करते ही सोशल मीडिया वर्ल्ड का तापमान बढ़ गया और हर किसी की सांसें थम गईं। एक्टर ने अपने ट्विटर और […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 28, 2022 11:26
Share :

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रविवार को फैंस का दिन बना दिया, जब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान से एक बेहतरीन तस्वीर साझा की। किंग खान द्वारा ये तस्वीर साझा करते ही सोशल मीडिया वर्ल्ड का तापमान बढ़ गया और हर किसी की सांसें थम गईं।

एक्टर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीर साझा की है, उसमें वो शर्टलेस (SRK falunts his abs in Shirtless pic) होकर अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। टाइट एंड शार्प ऐब्स के साथ लंबे बालों को फ्लॉन्ट करते हुए किंग खान कैप्शन में कुछ बेहतरीन लाइनें भी लिखी हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Akanksha Puri Latest Photos: Rainbow लहंगा पहन आकांक्षा पुरी नवरात्रि के रंग में रंगी, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

तस्वीर में कैमरे की तरफ घूर रहे किंग खान की ये तस्वीर वायरल हो रही है। लेकिन फैंस की नजरों से कहां कुछ छिप सकता है। लोगों ने SRK के लुक्स के साथ-साथ उनके हाथ पर बने टैटू और ब्रेसलेट को भी एनालाइज किया।

---विज्ञापन---

क्योंकि ये तस्वीर बादशाह खान (Shah Rukh Khan Shares new pic from pathaan) की है, तो इसमें उन्होंने अपना टच ऐड करते हुए तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, “मी टू माई शर्ट टुडे: ‘तुम होती तो कैसा होता …. तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती ……तुम होती तो ऐसा होता..मैं भी #पठान का इंतज़ार कर रहा हूं”।

फोटो ने निश्चित रूप से ‘पठान’ के लिए फैंस की प्रत्याशा बढ़ा दी है। वहीं तस्वीर से एक बार फिर जाहिर हो गया है कि फिल्म में SRK पहले कभी न देखे गए वाइल्ड और रफ्फ एंड टफ्फ अंदाज में नजर आएंगे। पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं।

अभी पढ़ें Deepika Padukone की फिर बिगड़ी तबियत, ले जाया गया अस्पताल- रिपोर्ट्स

इसमें वो चौथी बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इनके अलावा जॉन अब्राहम अपोजिट भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हाई-ऑक्टेन स्पाई-थ्रिलर, ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें