TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Pathaan के बाद अब ‘Dhoom 4’ में नजर आएंगे Shah Rukh Khan! निर्देशक ने दिया हिंट

Shah Rukh Khan Upcoming Project: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' और अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी बीच उनकी फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर ने एक्टर को लेकर अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है।

Shah Rukh Khan Upcoming Project
Shah Rukh Khan Upcoming Project: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 635.84 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1132.13 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, किंग खान की अगली फिल्म 'डंकी' भी इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर SRK के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के डायरेक्टर ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी है। हाल में इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने अपने इंस्टाग्राम पर SRK का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद SRK के फैंस उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह की उम्मीदें लगा रहे हैं। साथ ही निर्देशक के पोस्ट पर कई कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं जो इस प्रोजेक्ट के बारे में जानने चाहते हैं। यह भी पढ़ें: ‘पति ने मुझे बेच दिया..’, Bigg Boss 17 के सेट पर Salman Khan के सवाल का Ankita Lokhande ने क्यों दिया ऐसा जवाब?

Pathaan के निर्देशक ने शेयर की SRK का वीडियो

हाल में 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख का जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्टर ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं, जो किसी ऊंची जगह से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ निर्देशक अपने कैप्शन में लिखते हैं 'Something special. Coming soon'। इस वीडियो के साथ-साथ एक्टर के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके साथ फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि 'डंकी' के बाद SRK किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है।

क्या Dhoom 4 में नजर आएंगे SRK?

सिद्धार्थ आनंद द्वारा शेयर की गई वीडियो को शाहरुख की आगामी फिल्म का टीजर बताया जा रहा है, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये टीजर उनकी फिल्म 'धूम 4' (Dhoom 4) का है। हालांकि, इसको लेकर अभी किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले शाहरुख की कुछ फोटोज भी सामने आई थीं, जिसको लेकर भी यहीं अंदाजा लगाया जा रहा था। शाहरुख का ये गेटअप उनकी वायरल हुईं फोटोज से काफी मिलता-जुलता है। बाकी फैंस सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। (Shah Rukh Khan Upcoming Project)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.