---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Parth Samthaan के ACP आयुष्मान लुक की झलक आई सामने, CID फैंस ने यूं किया रिएक्ट

पार्थ समथान पॉपुलर शो सीआईडी में एंट्री कर चुके हैं। हालांकि, फैंस को अभी भी पार्थ का शो में आना रास नहीं आ रहा है और लोगों का कहना है कि वो शिवाजी साटम को ही वापस एसीपी के रोल में देखना चाहते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 14, 2025 08:57
Parth Samthaan
Parth Samthaan

पॉपुलर शो सीआईडी (CID) को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आ ही रहा है। एसीपी प्रद्युमन का किरदान निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम हो या फिर हालिया एंट्री करने वाले अभिनेता पार्थ समथान हों… दोनों को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आ ही रहा है। इस बीच पार्थ समथान ने सीआईडी के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी झलक दिख रही है।

पार्थ ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, समथान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा कि #BTS #SHOOT. वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो वीडियो में पार्थ के अलावा कई लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्थ एकदम फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं और बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

---विज्ञापन---
Parth Samthaan

Parth Samthaan

लोगों ने किया रिएक्ट

पार्थ के इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे tellychakkar ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि वेलकम एसीपी आयुष्मान। दूसरे यूजर ने कहा कि पार्थ समथान, एसीपी आयुष्मान के रोल में। तीसरे यूजर ने कहा कि कोई पुराने एसीपी को रिप्लेस नहीं कर सकता। एक और यूजर ने कहा कि एसीपी प्रद्युमन की जगह कोई नहीं ले सकता।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

क्या बोले यूजर्स?

एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारा एसीपी ही बेस्ट था, वापस वही चाहिए शो में। एक और ने कहा कि ये एसीपी का रोल कर लेगा। एक अन्य ने लिखा कि रिजेक्टेड, एसीपी ओनली प्रद्युमन, कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। एक ने कहा कि न्यू एसीपी और उल्टी वाली इमोजी शेयर की है। एक और ने कहा कि आज के टाइम पर ये इरिटेट कर रहा है। एक और ने लिखा कि सीआईडी वाले पागल हो गए हैं। एक अन्य ने कहा कि पुराने एसीपी का इंतजार। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने वीडियो को देखने के बाद किए हैं।

Parth Samthaan

Parth Samthaan

यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan की वाइफ ने क्यों मुंडवाया सिर? क्या बेटे मार्क शंकर से जुड़ी है वजह?

First published on: Apr 14, 2025 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें