TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Pankaj Udhas Last Post-Wish: जब आखिरी बार इंस्टाग्राम पर दिखे ‘गजल सम्राट’, ‘सुरों के जादूगर’ का सपना भी रह गया था अधूरा

Pankaj Udhas Last Post: पंकज उधास का आखिर पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया है। साथ ही उनका वो सपना जो कभी पूरा ना हो सका। गायक नहीं तो फिर क्या बनना चाहते थे 'सुरों के जादूगर'। आइए जानते हैं...

Pankaj Udhas, image credit- News24
Pankaj Udhas Last Post-Wish: पंकज उधास ने बीते दिन आखिरी सांस ली और इस दुनिया में वो बस अपनी यादें छोड़कर चले गए। पंकज के जाने से पूरा देश बेहद उदास है। 'गजल गायक' के निधन से वो मखमली आवाज भी कहीं गुम हो गई, जो ना जाने कितने दिलों पर राज करती थी। सोशल मीडिया पर भी पंकज उधास की बड़ी फैन फॉलोइंग थी और इंस्टाग्राम पर उन्हें 77.7 हजार लोग फॉलो करते हैं। आज भले ही पंकज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके आखिरी पोस्ट पर अभी भी यूजर्स का रिएक्शन आ रहा है।

दिवाली पर किया था आखिरी पोस्ट

वैसे तो पंकज उधास सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते ही रहते थे। आखिर बार उन्होंने दिवाली यानी 12 नवंबर 2023 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। अपने इस पोस्ट में 'गजल गायक' ने हर किसी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थी। वहीं, अब पंकज के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें याद कर भावुक होते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यूजर्स कर रहे याद

एक यूजर ने पंकज के इस पोस्ट पर लिखा कि मिस यू सर, ओम शांति, दूसरे यूजर ने लिखा कि आरआईपी लीजेंड, एक तीसरे यूजर ने कहा कि अपनी इतनी पीसफुल आवाज देने के लिए आपका बहुत-बहुत थैंक्स। एक और यूजर ने लिखा कि ओम शांति सर, एक अन्य ने लिखा कि ओम शांति पंकज उधास। इस तरह अब यूजर्स पंकज उधास को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

गायक नहीं बनना चाहते थे पंकज उधास

बता दें कि बीते दिन पंकज उधास का निधन हो गया। कैंसर की वजह से 72 साल की उम्र में 'गजल गायक' ने दुनिया को अलविदा कह दिया। भले ही पंकज अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने में माहिर थे, लेकिन वो कभी गायक नहीं बनना चाहते थे और अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत शिद्दत से तैयारी की थी, लेकिन फिर भी उनका सपना अधूरा रह गया था।

अधूरा रह गया सपना

पंकज उधास ने अपने एक इंटरव्यू में खुद ही बताया था कि वो गायक नहीं बनना चाहते थे बल्कि उनका सपना तो कुछ और ही था। जी हां, अपने एक पुराने इंटरव्यू में पंकज ने खुद बताया था कि वो डॉक्टर बनना चाहते थे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी, लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया था और फिर उन्होंने गायकी को अपना लिया। फिर पंकज ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि वो 'सुरों के जादूगर' बन हर दिल पर राज करने लगे। यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas Funeral Updates: आज होगा ‘गजल गायक’ का अंतिम संस्कार, घर पहुंचा ‘सुरों के जादूगर’ का शव


Topics:

---विज्ञापन---