Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Pankaj Tripathi की मां का निधन, परिवार में छाया मातम

Pankaj Tripathi Mother Passes Away: हिंदी सिनेमा से बेहद बुरी खबर आ रही है. पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन हो गया है. परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

Pankaj Tripathi mother. image credit- social media

Pankaj Tripathi Mother Passes Away: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन हो गया है. पंकज की मां के निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी एक्टर की मां की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. फैंस और एक्टर के चाहने वाले भी खबर सुनने के बाद इस पर शोक जाहिर कर रहे हैं.

शुक्रवार को हुआ निधन

पंकज त्रिपाठी के मां के निधन की पुष्टि उनकी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी करके दी गई है. इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि हमें ये साझा करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का शुक्रवार को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड स्थित उनके पैतृक निवास पर शांतिपूर्वक निधन हो गया. हेमवंती देवी के निधन से परिवार को गहरा दुख पहुंचा है.

---विज्ञापन---

89 साल की थी पंकज की मां

इस बयान में आगे कहा गया है कि हेमवंती देवी की उम्र 89 साल थी और वो बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी. 89 साल की उम्र में हेमवंती देवी ने अपने परिवारवालों के बीच बिस्तर पर ही अपनी आखिरी सांस ली. मां के आखिरी पलों में पकंज अपनी मां के साथ ही थे. मां से निधन से अभिनेता को भी गहरा दुख पहुंचा है.

---विज्ञापन---

परिवार ने की अपील

हेमवंती देवी का अंतिम संस्कार शनिवार को बेलसंड में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच किया गया है. त्रिपाठी परिवार इस गहरे दुख में डूबा हुआ है और सभी से विनम्र निवेदन करता है कि हेमवंती देवी की आत्मा की शांति के लिए हुआ करें. परिवार मीडिया और फैंस से अपील करता है कि इस दुख घड़ी में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें. साथ ही उन्हें समय दें.

पिता का भी हो चुका निधन

गौरतलब है कि पंकज के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का 21 अगस्त 2023 को उनके पैतृक गांव में निधन हो गया था. उस समय पंकज त्रिपाठी मुंबई में 'ओएमजी 2' का प्रमोशन कर रहे थे और खबर मिलते ही अंतिम संस्कार के लिए तुरंत बिहार लौट आए थे. अब पिता के बाद एक्टर के सिर से मां का साया भी उठ गया है.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में हिट, भोजपुरी में फ्लाप हुई ये एक्ट्रेस, सलमान खान के साथ किया था डेब्यू


Topics:

---विज्ञापन---