Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Pankaj Tripathi करेंगे Aditi Rao Hydari के साथ ‘पारिवारिक मनुरंजन’, फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

Film Parivarik ManuRanjan: पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी जल्द ही एक फैमिली एंटरटेनर लेकर आने वाले हैं। इनकी फिल्म फ्लोर पर आ गई है। साथ ही पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है।

पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी ने आज अपनी नई फिल्म का शूट शुरू कर दिया है। (Photo Credit- Instagram)
Film Parivarik ManuRanjan: 'मिर्जापुर' और 'क्रिमिनल जस्टिस' के बाद पंकज त्रिपाठी ने फैंस को एंटरटेन करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। आज ही उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। एक्टर ने खुद फैंस को ये गुड न्यूज दी है। अब वो स्क्रीन पर अदिति राव हैदरी के साथ नजर आने वाले हैं। ये दोनों एक फिल्म के लिए पहली बार साथ आए हैं और इनकी फिल्म का टाइटल है 'पारिवारिक मनुरंजन'। नाम से ही पता चल रहा है कि पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी ऐसी फिल्म लेकर आएंगे, जो आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म का हुआ शुभारंभ

वहीं, अब पंकज त्रिपाठी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शूटिंग के पहले दिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी का फिल्म 'पारिवारिक मनुरंजन' से पहला लुक भी सामने आ गया है। अदिति राव हैदरी इन फोटोज में येलो फ्लोरल प्रिंटेड पंजाबी सूट में नजर आ रही हैं। हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और कानों में बालियां पहने हुए वो बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। तो पंकज त्रिपाठी भी कुर्ते और पजामे के ऊपर हाफ जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

अदिति राव हैदरी ने पंकज त्रिपाठी संग शुरू की शूटिंग

शूटिंग सेट को गेंदे के फूलों से सजाया गया है और 'पारिवारिक मनुरंजन' का क्लैप बोर्ड दिखाते हुए रिवील किया गया है कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। एक तस्वीर में ये दोनों स्टार्स फिल्म के मेकर्स के साथ भी नजर आ रहे हैं। अब इन फोटोज को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा, 'परिवार, हंगामा और पारिवारिक माहौल एवं स्वाद! टैलेंटेड अदिति राव हैदरी के साथ पारिवारिक मनुरंजन की शूटिंग शुरू हो गई है और इसके डायरेक्टर वरुण शर्मा हैं।' यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं Hina Khan, किस लुक में दिखीं नई दुल्हन?

दोनों ने जमकर की एक-दूसरे की तारीफ

वहीं, अदिति राव हैदरी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लाइट्स, कैमरा… पारिवारिक अराजकता! सुपर ब्रिलियंट पंकज त्रिपाठी के साथ मेरी अगली फिल्म पारिवारिक मनुरंजन की शूटिंग शुरू हो गई है।' आपको बता दें, 'पारिवारिक मनुरंजन' एक बेमेल जोड़ी की कहानी है, जो आपका दिल को छू लेगी। ये फिल्म हंसी, प्यार, अराजकता और संगीत से भरपूर होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ आज पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का नया एपिसोड रिलीज हुआ है। इसके अलावा जल्द ही उनकी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' भी थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है।


Topics:

---विज्ञापन---