TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Pankaj Dheer के निधन से बेटे का बुरा हाल, शोकसभा में रहे गुमसुम

Pankaj Dheer Prayer Meet: मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो चुका है. पंकज धीर ने महाभारत में करण का किरदार निभाया था. पंकज के इस किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी और वो घर-घर में मशहूर हो गए थे.

Pankaj Dheer. image credit- social media

Pankaj Dheer Prayer Meet: मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. पंकज धीर के निधन से सिनेमा जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पंकज को लेकर बातें हो रही हैं. सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ भी कर रहे हैं. इस बीच पंकज धीर की शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के स्टार्स पहुंचे थे.

पंकज धीर को श्रद्धांजलि देने ज्यादा सभी सितारे आए थे. पंकज धीर की प्रार्थना सभा में उनके बेटे निकितन धीर का बुरा हाल नजर आया. पिता को खोने का गम क्या होता है? ये वही जान सकता है जिसने इस दर्द को झेला हो. पंकज धीर के बेटे इस दौरान मायूस नजर आए, उनके चेहरे से उनका दर्द साफ झलक रहा था. हालांकि, सितारों ने निकितन को समझाया भी और सांत्वना दी. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---