---विज्ञापन---

Panchayat 3 X Review: फैंस के कलेजे को मिली ठंडक, सीरीज देखकर क्या है लोगों का सेटिस्फेक्शन लेवल?

Panchayat 3 X Review: 'पंचायत 3' अब स्ट्रीम हो चुकी है और लोग अपना काम छोड़कर इस सीजन को देखने बैठ चुके हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सबका सालों का इंतजार आज जाकर खत्म हुआ है। ऐसे में लोगों के सब्र का फल मीठा निकला या नहीं चलिए ये X रिव्यू से पता करते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 28, 2024 14:33
Share :
Panchayat 3 X Review
Panchayat 3 X Review

Panchayat 3 X Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3‘ (Panchayat 3) आज प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीजन को देखने के लिए फैंस कब से राह तक रहे थे। ऐसे में जैसे ही ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आया फैंस ने जरा भी समय न गवाते हुए इसे देख डाला और अब सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए नजर आए रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस बार सचिव जी क्या दर्शकों को इम्प्रेस कर पाए? और ‘पंचायत 3’ की कहानी लोगों को कैसी लग रही है।

दर्शकों को कैसा लगा नया सीजन?

ट्वीटर (X) पर जब हमारी नजर पड़ी तो समझ आया कि इस सीरीज को सोशल मीडिया पर कितना प्यार मिल रहा है। ‘पंचायत 3’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। लोग लगातार इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पंचायत 3 अब तक की किसी भी ओटीटी सीरीज का सबसे बेहतरीन प्रीक्वल है, जिसमें परिवार, प्यार, ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मास्टरपीस को देने के लिए। सभी के लिए स्ट्रॉन्ग्ली रेकमेंड करता हूं।’

---विज्ञापन---

लोग जमकर कर रहे तारीफ

एक शख्स ने कमियां गिनवाते हुए कहा, ‘पंचायत सीजन 3 में पिछले सीजन की मासूमियत का अभाव है। कुछ एपिसोड खींचे हुए लगते हैं। घरेलू लड़की रिंकी अचानक नारीवादी हो गई। प्रह्लाद और विकास डिप्रेस्ड हैं।’ एक यूजर बोला, ‘पंचायत सीजन 3 का आखिरी एपिसोड बहुत बढ़िया है।’

क्या है इस सीजन में खामियां?

एक यूजर ने अपना सेटिस्फेक्शन लेवल दिखते हुए कहा, ‘पंचायत सीजन 3, अब तो शादी कर लो रिंकिया बिटिया से सचिव जी।’ तो किसी ने इसे बोरिंग और समय बर्बाद भी बताया है। एक बोला, ‘पंचायत 3 ठीक ही है। 1 और 2 की तरह नहीं है। इस बार थोड़ा निराशाजनक लगा। लेकिन फिर भी आप देख सकते हैं।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 28, 2024 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें