Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्यों पोस्टपोन हुई पलाश मुछाल की शादी? आज स्मृति मंधाना संग लेने थे साथ फेरे

Palash Muchhal, Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी पोस्टपोन हो गई है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह?

Smriti Mandhana, Palash Muchhal. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Palash Muchhal, Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल आज संडे को शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन अब उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है. इस खबर के आने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं और टेंशन में आ गए हैं. कपल की फैमिली में भी टेंशन का माहौल है.

क्यों पोस्टपोन हुई शादी?

दरअसल, स्मृति और पलाश की शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद कपल की शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है. दोनों परिवारों ने मिलकर इस फैसले को लिया है और शादी को पीछे हटा दिया है. बता दें कि ये शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी.

---विज्ञापन---

स्मृति के मैनेजर ने दी जानकारी

स्मृति और पलाश की शादी के पोस्टपोन होने की खबर स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने शेयर की है. सामने आई जानकारी की मानें तो बीती रात कपल की शादी के मेहंदी और संगीत का फंक्शन था. आज संडे को दोनों की शादी की रस्में शुरू होनी थी, लेकिन इसके पहले ही दुल्हन के पिता की तबीयत खराब हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, स्मृति के पिता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

पिता के जल्दी ठीक होने की दुआ

इस खबर के आने के बाद फैंस टेंशन में आ गए थे, लेकिन अभी सब ठीक है, तो लोगों ने भी चैन की सांस ली है. गौरतलब है कि कपल की शादी से पहले सोशल मीडिया पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अब फैंस दुल्हन के पिता के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- AA22xA06 में नजर आएंगी 3 बॉलीवुड हसीनाएं, फाइनल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म की कास्ट


Topics:

---विज्ञापन---