TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Palash Muchhal-Smriti Mandhana की शादी को लेकर क्या ये है कोई हिंट? हल्दी का वीडियो देख कंफ्यूज हुए लोग

Palash Muchhal, Smriti Mandhana: म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल को लेकर चर्चा अभी भी कम नहीं हुई है. हर कोई पलाश और स्मृति की शादी को लेकर अपडेट जानना चाहता है.

Palash Muchhal, Smriti Mandhana. image credit- social media

Palash Muchhal, Smriti Mandhana: म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पलाश की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच अब इंटरनेट पर एक अलग ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर फिर से लोग बातें कर रहे हैं कि क्या पलाश और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर ये कोी बड़ा हिंट है? अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये चर्चा कैसे शुरू हुई? तो आइए जानते हैं…

पलाश की कजिन ने दोबारा शेयर किया हल्दी का वीडियो

दरअसल, आज 28 नवंबर को पलाश की कजिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए हैं. ये वीडियो पलाश और स्मृति की हल्दी का है, जिसे दोबारा पोस्ट किया गया है. कुछ लोग जहां अब ये कयास लगा रहे हैं कि ये वीडियो स्मृति और पलाश की शादी को लेकर एक बड़ा हिंट है, तो कुछ लोग कंफ्यूज हैं.

---विज्ञापन---

यूजर्स हुए कंफ्यूज

इसके अलावा एक और वीडियो भी पलाश की कजिन ने शेयर किया है. इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर सवालों की बाढ़ आ गई है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. सभी सवाल कर रहे हैं कि दोनों की शादी होगी? दोनों की शादी पर क्या अपडेट है? पलाश और स्मृति को बोलो की जल्दी कुछ बताएं.

---विज्ञापन---

पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन

इस तरह से यूजर्स कमेंट्स कर करके सच जानना चाहते हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा क्योंकि पलाश और स्मृति की शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. गौरतलब है कि पलाश और स्मृति की शादी को आखिरी मौके पर पोस्टपोन कर दिया गया. इस शादी को रोकने की वजह स्मृति के पापा की खराब तबीयत सामने आई.

पलाश की चैट वायरल

इसके बाद पलाश की भी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस दौरान पलाश की एक लड़की के साथ चैट भी वायरल हुई, जिससे कहानी ने एक दूसरा ही मोड़ ले लिया. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर आगे मामले में क्या नया अपडेट आता है?

यह भी पढ़ें- ‘आज भी जी करता…’, Dharmendra ने आखिरी फिल्म में जताई थी गांव जाने की इच्छा, Ikkis का ये वीडियो रुला देगा


Topics: