TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Smriti Mandhana से शादी टूटने के बाद वायरल हुई Palash Muchhal की फोटोज, एक्स गर्लफ्रेंड को भी किया था प्रपोज

Palash Muchhal Photos Viral: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल अपनी शादी के पोस्टपोन होने के बाद से चर्चा में हैं. इंटरनेट पर दोनों को लेकर खूब बातें हो रही हैं.

Palash Muchhal. image credit- social media

Palash Muchhal Photos Viral: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक स्मृति और पलाश की शादी टूटने की ही बातें हो रही हैं. पूरा इंटरनेट पर वक्त तरह-तरह के कयास लगा रहा है. इस बीच अब पलाश का एक्स गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो भी सामने आ गया है.

पलाश मुच्छल की फोटोज वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पलाश मुच्छल अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. पलाश का वीडियो 2017 का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कई फोटोज हैं, जिसमें पलाश, बिरवा के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, अगर पलाश के प्रपोज वाले फोटो की बात करें तो इस तस्वीर में पलाश बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

इंटरनेट पर जोरों से हो रही चर्चा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में देखा जा सकता है कि पलाश अपने घुटनों पर बैठे हैं और वो बिरवा को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. सामने आई फोटो में फूल, लाइट्स और गुब्बारों से सजा बेहद प्यारा व्यू नजर आ रहा है. पलाश की ये फोटो अब इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही है और वायरल हो रही है. गौरतलब है कि स्मृति मंधाना के साथ 23 नवंबर 2025 को पलाश की शादी होनी थी, लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही इसे पोस्टपोन कर दिया गया.

---विज्ञापन---

पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन

पलाश और स्मृति की शादी को पोस्टपोन करने की वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर ये कहानी पूरी तरह से बदली नजर आ रही है और इंटरनेट पर एक अलग ही कहानी चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पलाश की एक लड़की के साथ कथित रोमांटिक चैट वायरल हो रही है, जिसने इस पूरी कहानी को एक अलग ही मोड़ दे दिया है. हालांकि, सच क्या है ये अभी किसी को नहीं पता है और पलाश और स्मृति की ओर से भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- Celina Jaitly-Peter Haag की उम्र में कितना फासला? सालों बाद टूटने की कगार पर शादी


Topics:

---विज्ञापन---