TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Kangana Ranaut की नॉलेज पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस Nausheen Shah ने उठाया सवाल, बोलीं-‘मैं 2 थप्पड़ मारना चाहूंगी’

Nausheen Shah Wants To Slap Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इकलौती ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो किसी चीज से नहीं डरती। आये दिन वो किसी न किसी मुद्दे पर अपना बयान देती नजर आती है। चाहे बात बॉलीवुड की हो या देश की हर समस्या पर कंगना की टिप्पणी आना तो तय है। वहीं, […]

Image Credit : Google
Nausheen Shah Wants To Slap Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इकलौती ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो किसी चीज से नहीं डरती। आये दिन वो किसी न किसी मुद्दे पर अपना बयान देती नजर आती है। चाहे बात बॉलीवुड की हो या देश की हर समस्या पर कंगना की टिप्पणी आना तो तय है। वहीं, एक्ट्रेस का यही अंदाज उनके बढ़ती दुश्मनी का कारण बनता जा रहा है। अब लगता है कंगना की दुश्मनी पाकिस्तान तक पहुंच गई है। क्योंकि अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कंगना के खिलाफ कुछ ऐसा कहा है जिसे जानकर कंगना के साथ-साथ आप भी हैरान रह जाएंगे। यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan पर आया Kangana Ranaut का रिएक्शन, सुनकर पंगा क्वीन के फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

नौशीन शाह के टारगेट पर कंगना

दरअसल, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह (Nausheen Shah) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही जगह खलबली मचा दी है। बात दें, लोगों को निशाने पर लेने वालीं कंगना अब खुद पाक एक्ट्रेस नौशीन शाह के टारगेट पर हैं। नौशीन फिलहाल कंगना से इतनी खफा हैं कि वो कंगना के चेहरे पर थप्पड़ जड़ने की बात कह रही हैं। ये मामला काफी गरमा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो नौशीन को कंगना पर इतना गुस्सा आ गया।

कंगना को थप्पड़ मारना चाहती हैं पाक एक्ट्रेस

दरअसल, हाल ही में नौशीन ने कंगना रनौत की एक शो पर आलोचना की। बता दें, शो में नौशीन से सवाल किया गया था कि वो बॉलीवुड में किस एक्टर से मिलना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम लिया। जिसके बाद सभी को लगा कि वो कंगना को पसंद करती हैं। हालांकि, मामला तो कुछ और ही निकला। क्योंकि उन्होंने कंगना का नाम तो लिया मगर साथ ही ये भी कह डाला कि वो उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं।

कंगना की इस हरकत पर आता है गुस्सा

नौशीन शाह ने कहा, "जिस तरह से वो मेरे मुल्क के बारे में बकवास करती है, जिस तरह से वो पाकिस्तानी सेना के बारे में बकवास कहती है, मैं उसके साहस को सलाम करती हूं। उसे कोई नॉलेज नहीं है लेकिन वो देश के बारे में बात करती है, वो भी किसी और के देश के बारे में। फोकस, अपने देश पर, अपनी एक्टिंग पर, अपने निर्देशन पर ध्यान केंद्रित करें… अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज और एक्स बॉयफ्रेंड्स और न जाने क्या-क्या पर ध्यान दें। आपको कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ बुरा बर्ताव होता है? आप पाकिस्तानी सेना के बारे में कैसे जानती हैं? आप हमारी एजेंसियों के बारे में कैसे जानती हैं? हम खुद नहीं जानते, एजेंसियां हमारे देश में हैं, सेना हमारे देश की है, वो ये बातें हमारे साथ शेयर नहीं करते हैं। वे सीक्रेट हैं।" हालांकि बाद में नौशीन ने कंगना की एक्टिंग और उनकी लुक्स की तारीफ भी की हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.