---विज्ञापन---

करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन हैं माहिरा खान, एक्ट्रेस के दूसरे पति के बारे में दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप

Mahira Khan Second Husband Salim Karim: पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने दूसरी बाह निकाह कर लिया है। वह करोड़पति बिजनेसमैन सलीम करीम की दुल्हनिया बन चुकी हैं। माहिरा पिछले काफी समय से सलीम करीम के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। अब आखिरकार दोनों ने निकाह करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 2, 2023 14:12
Share :
Mahira Khan Second Husband Salim Karim
image credit: instagram

Mahira Khan Second Husband Salim Karim: पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने दूसरी बाह निकाह कर लिया है। वह करोड़पति बिजनेसमैन सलीम करीम की दुल्हनिया बन चुकी हैं। माहिरा पिछले काफी समय से सलीम करीम के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। अब आखिरकार दोनों ने निकाह करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। शादी के जोड़े में माहिरा बेहद प्यारी लग रही हैं वहीं उनके शौहर भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं। दोनों के निकाह की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कौन हैं सलीम करीम, जिनसे माहिरा ने निकाह किया। इसके साथ ही बिजनेस के अलावा एक्ट्रेस के शौहर और क्या काम करते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें: पर्दे पर हीरो और राजनीति में जीरो हैं ये सितारे, किसी ने तीन तो किसी ने चार साल में पॉलिटिक्स से किया किनारा

---विज्ञापन---

क्या काम करते हैं माहिरा के पति

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम सिम्पैसा नाम के फेमस स्टार्ट-अप कंपनी के सीईओ हैं। यह कंपनी 15 से ज्यादा देशों में विभिन्न क्षेत्रों के मर्चेंट्स सिम के जरिए पेमेंट की सुविधा देती है। हालांकि सलीम का काम भले ही शोबिज से जुड़ा हुआ न हो, लेकिन यह दावा किया जाता है कि वह एक प्रोफेशनल डीजे भी हैं। यानि कि वह बिजनेसमैन के साथ-साथ डीजे का शौक भी रखते हैं।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/aestheticGaly/status/1708732748524081213?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1708732748524081213%7Ctwgr%5Eeaa51cb3c1f418d4853974a741952eb99c101911%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Fmovies%2Fcelebrities%2Fstory%2Fwho-is-salim-karim-all-you-need-to-know-about-mahira-khan-husband-2443280-2023-10-02

करीब दो साल तक किया डेट

बता दें कि माहिरा और सलीम की मुलाकात एक टेलीविजन एप्लीकेशन के लॉन्च के दौरान हुई थी। इसके बाद साल लगभग डेढ़ से दो साल तक सलीम-करीम को डेट करने के बाद माहिरा ने तुर्की में 2019 में प्राइवेट सेरेमनी के दौरान सगाई कर ली। माहिरा खान की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है।

बॉलीवुड में डेब्यू

माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया था लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 02, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें