Padma Lakshmi Share Bikini Photo: अमेरिकन ऑथर, एक्टिविस्ट, मॉडल और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) ने शुक्रवार, 1 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। पद्मा लक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं। साथ ही कुछ फोटो में एक्ट्रेस बिना बिकिनी के भी काफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए पद्मा लक्ष्मी ने बताया कि ये साल उनके लिए कैसा रहा। पद्मा लक्ष्मी की अच्छी खासी फैस फॉलोइंग है, जो उनके इस पोस्ट को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
पद्मा लक्ष्मी ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो। इस साल मैं बहुत लकी थी। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ थे। उन्होंने मुझे गोद में उठाया। मुझे ऊपर उठाया। मुझे बनाया। मझे हंसाया और मुझे याद दिलाया कि हम कितना समृद्ध जीवन जी सकते हैं। अगर हम बदलाव के लिए तैयार हों’।
https://www.instagram.com/p/Cwqu5WYPlcH/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Padma Lakshmi ने लिखी अपनी दिल की बात
अमेरिकन ऑथर पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि ‘मैं ये नहीं कहूंगी कि सब कुछ गुलाब के फूल जैसा था। गंभीर चिंता, असुरक्षा और बस खोया हुआ और निराश महसूस करने के कई पल आए हैं, लेकिन फिर उन पलों में भी मुझे एहसास हुआ कि प्रोफिट देने वाला है। मांसपेशी को मजबूत बनाना है। मेरा दिल खुला है और मैं बहुत आभारी हूं’।
Padma Lakshmi का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर अमेरिकन ऑथर, मॉडल और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो ये सब होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने ‘बूम’ और ‘द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस’ जैसी भारतीय फिल्मों में काम किया है। साथ ही वो ’30 रॉक’, ‘शार्प’ और ‘टॉप शेफ’ जैसे अमेरिकी टीवी शोज में बतौर जज और होस्ट काम कर चुकी हैं।