TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

5 एपिसोड वाली वो सीरीज, जिसमें दिखा भारतीय जासूसों का जज्बा, पाक के न्यूक्लियर मिशन को किया था फेल

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर आप एक बेस्ट सीरीज देख सकते हैं. पांच एपिसोड वाली इस सीरीज में आपको भारतीय जासूसों की कहानी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Republic Day 2026. image credit- social media

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को हर कोई बैठे फिल्में और सीरीज देखना पसंद करता है. 26 जनवरी के दिन लोग देशभक्ति से भरी फिल्में सर्च करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेहद शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसमें आपको देशभक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में…

भारतीय जासूसों का जज्बा

ये वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि 'सलाकार' (Salakaar) है, जिसमें भारतीय जासूसों के जज्बे को दिखाया गया है. सीरीज में आपको देखने को मिलेगा कि एक युवा भारतीय जासूस सीक्रेट मिशन पर होता है. इस दौरान उसे कई हैरान करने वाले सच पता लगते हैं. इस सीरीज की कहानी एक भारतीय जासूस की कहानी से प्रेरित है, जो 1970 के दशक में सात साल तक पाकिस्तान में रहा था.

---विज्ञापन---

पाक का सीक्रेट मिशन

इस दौरान ये भारतीय जासूस पाकिस्तान में बन रहे परमाणु बम को रोकने की कोशिश करता है. हालांकि, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वो बिना डरे और जान की परवाह किए अपने मिशन पर फोकस करता है. ये जासूस पाक के इस सीक्रेट मिशन के बारे में पता लगाता है और भारत को सारी खुफिया जानकारी भेजता है.

---विज्ञापन---

कहां देख सकते हैं?

देशभक्ति से भरी इस वेब सीरीज को आप 'जियोहॉटस्टार' पर देख सकते हैं. इस सीरीज को पिछले साल यानी 2025 में 8 अगस्त को रिलीज किया गया था. इस फिल्म के पांच एपिसोड हैं और अभी इसका पहला सीजन ही आया है. सीरीज के निर्माता की बात करें को इसके निर्माता संदीप गुलाटी, मुकेश चौधरी, आशीष रामपाल, कोमल संजय वाधवा और संजय वाधवा हैं.

सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग

इसके अलावा इस सीरीज की कहानी श्रीनिवास अब्रोल, स्वाति त्रिपाठी, फारुक कबीर और स्पंदन मिश्रा के आस-पास घूमती नजर आएगी. अगर आप भी देशप्रेम से भरा कुछ ऐसा ही देखना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें- ‘अंकल ने मेरी कमर पर…’, Mouni Roy के साथ हरियाणा में हुई बदतमीजी, एक्ट्रेस ने शेयर किया दर्द


Topics:

---विज्ञापन---