Latest OTT and Theatrical Release: सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. इस हफ्ते ना सिर्फ ओटीटी बल्कि थिएटर में भी कमाल की फिल्में आने वाली हैं. इस बीच अगर आप भी थिएटर या फिर घर बैठे कुछ कमाल का देखना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते थिएटर और ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है?
थिएटर और ओटीटी रिलीज
अमाडेउस
'अमाडेउस' एक पॉपुलर वेब सीरीज है, जो 22 दिसंबर से जियोहॉटस्टार (ओटीटीप्ले प्रीमियम) पर स्ट्रीम की जा सकेगी. इस तिहासिक ड्रामा मिनी सीरीज में दिग्गज म्यूजिशियन वोल्फगैंग अमाडेस मोजार्ट और एंटोनियो सालिएरी के जीवन की काल्पनिक कहानी दिखाई गई है.
---विज्ञापन---
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
---विज्ञापन---
वृषभा
'वृषभा' की बात करें तो ये एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है. मोहनलाल फिल्म में लीड रोल में हैं. उनके अलावा इस फिल्म में समरजीत लंकेश, नयन सारिका, रागिनी द्विवेदी, अजय और नेहा सक्सेना भी हैं. यह फिल्म पौराणिक कथाओं, एक्शन से भरी है. इस फिल्म को क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
एक दीवाने की दीवानियत
इसके अलावा हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. इस फिल्म को 26 दिसंबर को ZEE5 (OTTplay प्रीमियम) पर रिलीज किया जाएगा. अब घर बैठे लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं.
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5- वॉल्यूम 2
नेटफ्लिक्स की ब्लॉकबस्टर साइंस-फाई हॉरर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का आखिरी सीजन वॉल्यूम 2, 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. इस सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
नागिन 7
इसके अलावा नागिन 7 भी इसी वीक से स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो को 27 दिसंबर से जियोहॉटस्टार (ओटीटीप्ले प्रीमियम) पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- इस दिन होगी Nupur Sanon-Stebin Ben की शादी, डेट से लेकर शादी की रस्मों पर आया लेटेस्ट अपडेट