ओटीटी का क्रेज दिन पर दिन लोगों में बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं, जिसका लोग घर बैठकर लुत्फ उठा सकते हैं। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अमन देवगन-राशा थडानी स्टारर फिल्म ‘आजाद’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि एंटरटेनमेंट की डोज यहीं पर खत्म नहीं होगी। आपको मनोरंजन की डोज देने के लिए कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक रिलीज होने जा रही हैं। ये रिलीज आज 17 मार्च से 23 मार्च के बीच में हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…
खाकी- द बंगाल चैप्टर
डायरेक्टर नीरज पांडे की ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का दूसरा सीजन पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब यह सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को आप 20 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कन्नेडा
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘कन्नेडा’ रिलीज हो रही है। यह सीरीज 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा में गए युवा पंजाबी के गैंगस्टर बनने की दिलचस्प कहानी पर बेस्ड है। इस सीरीज को 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 131 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई थी महाफ्लॉप, 29 गाने भी नहीं बचा सके ‘लाज’
लूट कांड
अगर आपके पास किसी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो एमएक्स प्लेयर पर फ्री में ‘लूट कांड’ को देख सकते हैं। यह वेब सीरीज 20 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी
जीतू जोसेफ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ पिछले महीने फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म को आप 20 मार्च से देख सकते हैं।
अनोरा
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘अनोरा’ सिनेमाघरों के ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म आज 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है।
मिस्ट्री: द रेजिडेंस
पॉलिटिकल डॉक्यूमेंट वेब सीरीज ‘मिस्ट्री- द रेजिडेंस’ भी काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी। अब यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है, जिसे 20 मार्च से आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। इस सीरीज की कहानी राइटर केट एंडरसन ब्रॉउर की ‘मिस्ट्री- द रेजिडेंस’ बुक से इंस्पायर्ड है।