---विज्ञापन---

OTT पर इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा चुकीं ये एक्ट्रेस, हर तरफ हुए थे चर्चे

Bold Actresses In Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई कंटेंट हैं, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार रही है। वहीं एक्ट्रेस भी बोल्ड सीन देने से पीछे नहीं रहतीं। आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 8, 2024 16:35
Share :
Bold Actresses In Web Series

Bold Actresses In Web Series: फिल्मों में अगर हद से ज्यादा बोल्ड सीन हो तो सेंसर बोर्ड उस सीन पर कैंची चला देती है, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म इससे अछूता है। ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर न सिर्फ बोल्ड सीन बल्कि इंटीमेट सीन तक देखने को मिल जाते हैं। अब तक ऐसी कई वेब सीरीज आ चुकी हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स देखने को मिल चुके हैं। आज हम आपको साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने OTT पर हद से पार इंटीमेट सीन दिए हैं। उन्हें शूट करने में इन एक्ट्रेस को बिल्कुल झिझक नहीं हुई। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था।

Kiara Advani

साउथ से बॉलीवुड फिल्मों तक धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी OTT पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ‘लस्ट स्टोरी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनका सीन काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। आलम ये था कि ऑर्गेज्म वाले सीन ने बवाल ही मचा दिया था। रातों-रात एक्ट्रेस चर्चा में आ गई थीं।

---विज्ञापन---

Kiara Advani's Bold Orgasm Scene Trends On Twitter Amid Lust Stories 2  Release, Video Goes Viral - News18

Samantha Ruth Prabhu

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनका खतरनाक किलर लुक दिखाई दिया था। उनकी बोल्डनेस ने लोगों का काफी ध्यान खींचा था।

---विज्ञापन---

যৌনদৃশ্যে অভিনয়ই কি সামান্থার বিচ্ছেদের কারণ? গুঞ্জনে হাওয়া দিলেন নাগা -  Naga Chaitanya Felt 'Betrayed' After Samantha Akkineni's Sex Scene in  Family Man 2, Bold Song in Pushpa?

Tamannaah Bhatia

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी इंटीमेट सीन देने में पीछे नहीं रही हैं। वेब सीरीज ‘जी करदा’ में एक्ट्रेस ने भर-भरकर बोल्ड सीन दिए थे। उनके सीन्स सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हुए थे।

Tamannaah Bhatia Goes Topless In Steamy S*x Scene After Breaking No-Kiss  Policy In Jee Karda

यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies का डिलीटेड पार्ट आपने देखा क्या? जब पत्नी को ढूंढने ‘फकीरी बाबा’ के पास पहुंचा दीपक

Raashii Khanna

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना भी किसिंग सीन देकर चर्चा में आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज ‘फर्जी’ में किसिंग सीन दिया था, जो काफी चर्चा में भी रहा। बता दें कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Farzi / Kiss Scene - Shahid Kapoor and Raashi Khanna | Aasmaan | film trim

Sobhita Dhulipala

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला हमेशा से अपने बोल्ड लुक्स को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अनिल कपूर और आदित्य रॉय के साथ वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में दिखाई दी थीं। इस सीरीज में उनका आदित्य संग इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा था।

मेड इन हैवन' एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की खूबसूरती देखकर थम जाती हैं सांसे,  हॉलीवुड में मचाने वाली हैं धमाल | Made in heaven actress sobhita dhulipala  10 hot and bold ...

Rajshri Deshpande

एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में दिखाई दी थीं। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड सीन्स देकर हद ही पार कर दी थी। इन सीन्स ने न सिर्फ सीरीज में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी थी।

Bold Scene देकर परेशान हो गई थे ये Actress, लोग कहने लगे थे Adult Star ।  Boldsky

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 08, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें