Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Oscar 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, इन बड़ी फिल्मों से होगा का कड़ा मुकाबला

Oscar 2026: जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. फिल्म का मुकाबला अलग-अलग देशों की बड़ी फिल्मों से होने वाला है. चलिए जानते हैं 'होमबाउंड' की टक्कर किन-किन फिल्मों से है?

ऑक्सर 2026 की रेस में 'होमबाउंड'

Oscar 2026: भारतीय फिल्म एक बार फिर सिनेमा के सबसे बड़े मंच ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का नाम रोशन करती नजर आने वाली है. ऑस्कर 2026 में इस बार भारतीय सिनेमा की तरफ से होमबाउंड को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की ये फिल्म ऑस्कर में हमारे देश का मान बढ़ाती नजर आने वाली है. पहले फिल्म को नॉमिनेशन मिला था, वहीं अब 'होमबाउंड' 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी की 15 शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है. चलिए आपको भी बताते हैं 'होमबाउंड' का मुकाबला किन-किन फिल्मों से होने वाला है?

ऑस्कर 2026 में बनाई जगह

'होमबाउंड' ने ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट होकर ये साबित कर दिया है कि भारतीय कहानियां आज भी दुनिया भर में लोगों के दिलों तक पहुंच रही है. 'होमबाउंड' को मिली इस सफलता के बाद फिल्म की कास्ट और फिल्म के मेकर्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है. फिल्म के ऑस्कर 2026 में शॉर्टलिस्ट होने के बाद धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशयल अकाउंट पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Homebound से Bison तक, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्में; संडे बन जाएगा फन डे!

---विज्ञापन---

इन फिल्मों से कड़ा मुकाबला

'होमबांउड' का मुकाबला इस अवॉर्ड में कई बड़ी फिल्मों के साथ होने वाला है. इस लिस्ट में जापान की 'कोकुहो', फ्रांस की 'इट वॉज जस्ट ऐन एक्सीडेंट', जर्मनी की 'साउंड ऑफ फॉलिंग', अर्जेंटीना की 'बेलेन', साउथ कोरिया की 'नो अदर चॉइस' और ब्राजील की 'द सीक्रेट एजेंट' जैसी फिल्में शामिल हैं. दुनियाभर में अलग-अलग देशों से शॉर्टलिस्ट हुईं ये फिल्में ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: ‘होमबाउंड’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, OTT पर इस वीकेंड इन 7 लेटेस्ट सीरीज-फिल्मों का लें मजा

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी जीता था दिल

होमबाउंड का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था. इस दौरान ऑडियंस को इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी और फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था. वहीं हाल ही में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी छाई हुई है. नीरज घेवाण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में नजर आए हैं. 


Topics:

---विज्ञापन---