Orry Sara Ali Khan Friendship Broke Out: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ Orry इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सेलेब्स के साथ अक्सर पार्टियां एन्जॉय करने वाले ओरी ने हाल ही में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसके बाद से चर्चाएं तेज हैं कि ओरी की दोस्ती सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ खत्म हो गई है. वहीं अब ओरी ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने सारा और इब्राहिम से दूरी बनाई है? चलिए आपको भी बताते हैं ओरी ने क्या कुछ कहा…
क्या बोले ओरी?
इंफ्लुएंसर ओरी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की है. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से दूरी बनाने को लेकर ओरी ने कहा, 'मैंने सारा को काफी टाइम पहले ही अनफॉलो कर दिया था. वहीं इब्राहिम को तो मैंने सालों से फॉलो नहीं किया है. अब मैं दोस्ती का दिखावा नहीं कर सकता हूं. सारा के साथ दोस्ती करना मतलब उस ट्रॉमा को नजरअंदाज करना है जो उनकी मम्मी अमृता सिंह ने मुझे दिया है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ? 1 लाइव शो के करते हैं करोड़ों चार्ज; लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन
---विज्ञापन---
अमृता सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल ओरी के मुताबिक सारा और इब्राहिम की मम्मी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह ने उन्हें काफी ट्रॉमा दिया है, हालांकि ओरी ने ये रिवील नहीं किया कि अमृता सिंह ने उन्हें किस तरह का ट्रॉमा दिया है. इसके साथ ही ओरी ने कहा, 'सारा और इब्राहिम से दोस्ती करने का एक ही रास्ता है, अगर अमृता सिंह मुझसे माफी मांग लेती हैं तो मैं सब कुछ भूलकर उनसे दोस्ती कर लूं.' वहीं बता दें इस मामले पर अमृता सिंह, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: 476 मिलियन व्यूज वाला वो गाना, जिससे रातों-रात सुपरस्टार बने अरिजीत सिंह, 12 साल पहले हुआ था रिलीज
क्या था ओरी का विवादित वीडियो?
बता दें हाल ही में ओरी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सारा, पलक और अमृता के नामों को सबसे बुरा बताया था. इसके बाद से सारा अली खान ने ओरी को अनफॉलो भी कर दिया था. वहीं इस पर भी ओरी ने बात करते हुए कहा है कि ये एक फनी वीडियो था, मुझे नहीं लगता कि इस बात को इतना सीरियस लेना चाहिए. लोग मुझ पर भी कईं मीम्स बनाते हैं और सारा अली खान पर भी सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनते हैं.