TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

क्या Khatron Ke Khiladi 15 के पहले कंटेस्टेंट पर लग गई मुहर? बॉलीवुड पार्टियों की है शान

Khatron Ke Khiladi Season 15: 'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। अब इस शो के पहले कंफर्म्ड कंटेस्टेंट के नाम को लेकर खुलासा हुआ है।

Khatron Ke Khiladi Season 15 File Photo
Khatron Ke Khiladi Season 15: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। इस शो की कास्टिंग चल रही है और मेकर्स हर दिन किसी न किसी बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स की नजर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर भी बनी हुई है। ऐसे में आए दिन नए नाम शो के लिए सामने आ रहे हैं। कुछ एक्टर्स ने तो कंफर्म भी किया है कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है।

कौन है 'खतरों के खिलाड़ी 15' का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट?

इसी बीच अब शो के लिए एक और नया नाम सामने आ गया है। इस शो में अब एक ऐसा कंटेस्टेंट नजर आ सकता है, जो बॉलीवुड पार्टीज की शान है। इस शख्स के बिना अब कोई पार्टी पूरी नहीं होती और उनका करियर बी-टाउन पार्टीज और सेल्फीज से ही शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए लॉक कर लिया गया है। ये शख्स इस सीजन का पहला कंफर्म्ड कंटेस्टेंट है।

सलमान खान के शो में भी आए थे नजर

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रोहित शेट्टी के इस शो में पहली कंफर्म्ड एंट्री किसकी है? तो बता दें, ये शख्स सोशल मीडिया पर छाया रहता है और इसे आपने सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में भी देखा होगा। ये पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कोई और नहीं, बल्कि ओरी उर्फ ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) हैं। कहा जा रहा है कि ओरी को एडवेंचर काफी पसंद हैं। ऐसे में उन्हें भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी ने शो साइन भी कर लिया है। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर लगा 82 हजार का चूना, Karan Johar ने किया रिवील

इन सेलेब्स को भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए किया गया अप्रोच

इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स में ओरी को 'खतरों के खिलाड़ी 15' का पहला कंफर्म्ड कंटेस्टेंट बताया गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या ओरी ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में 'न्यूज 24' इस बात का दावा नहीं करता कि ओरी इस सीजन खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेंगे। वहीं, उनके अलावा शो के लिए चुम दरांग (Chum Darang), ईशा सिंह (Eisha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), एल्विश यादव (Elvish Yadav) और गुल्की जोशी (Gulki Joshi) जैसे नाम सामने आ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---