---विज्ञापन---

Anupamaa को TRP लिस्ट में इस शो ने दी मात, टॉप 5 में इन सीरियल्स ने मारी बाजी

TRP List Week 42: बार्क इंडिया ने 42वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जारी कर दी है। आइए जान लेते हैं कि किस टीवी शो ने पहले नंबर पर बाजी मारी है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 27, 2023 18:45
Share :
TRP List Week 42
TRP List Week 42

TRP List Week 42: टीवी के चहेते दर्शको को हर हफ्ते की टीआरपी का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। हर कोई जानना चाहता है कि उनका पसंदीदी टीवी शो टीआरपी की लिस्ट में किस नंबर पर है।

वहीं, अब बार्क इंडिया ने 42वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जारी कर दी है। आइए जान लेते हैं कि इस बार यानी 42वें हफ्ते में किस टीवी शो ने पहले नंबर पर बाजी मारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 11 फेम Hina Khan अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने सेल्फी शेयर करते हुए दिया हेल्थ अपडेट

टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर ये शो

टीआरपी के चार्ट में इस बार पहले नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने बाजी मारी है। जी हां, ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है। बीते कुछ समय ये टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पहले नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। साथ ही इस सीरियल की फैन फॉलोइंग में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बार्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुम है किसी के प्यार में’ को इस बार 2.3 रेटिंग मिली है।

---विज्ञापन---

दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’

वहीं, टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर की बात करें तो 42वें हफ्ते की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ है। इस बार शो ने 1.9 रेटिंग हासिल की है। अनुपमा की टीआरपी में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे हर कोई हैरान है। इसके साथ ही अगर टीआरपी के तीसरे नंबर की बात करें तो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर इस बार तेरी मेरी डोरियां है। इस बार तेरी मेरी डोरियां ने 1.9 रेटिंग हासिल की है। टीआरपी की चार्ट में ये शो अपनी खास जगह बना रहा है।

5वें नंबर पर ये शो

साथ ही टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर सीरियल पांड्या स्टोर है। 42वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल पांड्या स्टोर ने 1.8 रेटिंग हासिल की है। ये शो भी टीआरपी लिस्ट में अपनी खास जगह बनाने में लगा है। वहीं, अगर इस लिस्ट के आखिरी और 5वें नंबर की बात करें तो 5वें नंबर पर दो शो है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस बार 5वें नंबर पर बिग बॉस 17 और इमली है। दोनों ही शो ने 1.8 रेटिंग हासिल की है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 27, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें